Apple WWDC 2023: सबसे पतला लैपटॉप, iOS 17, वर्चुअल रियलिटी वाला VisionPro... ये हैं एप्पल की ताजी पेशकश

Apple WWDC 2023 Live Updates: एप्पल के सालाना इवेंट का इंतजार हर किसी को रहता है. इस इवेंट पर न सिर्फ एप्पल के प्रशंसकों की निगाहें टिकी रहती हैं, बल्कि पूरी इंडस्ट्री भी करीबी नजरें बनाकर रहती हैं...

ABP Live Last Updated: 06 Jun 2023 12:16 AM
Apple WWDC 2023 Live: VisionPro पर Disney+

Apple WWDC 2023 Live: VisionPro ने मचाई धूम

Apple WWDC 2023 Live: watchOS 10 के सारे फीचर

Apple WWDC 2023 Live: एप्पल का नया धमाका Vision Pro

Apple WWDC 2023 Live: ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर

एप्पल के सालाना इवेंट के दौरान शेयर बाजार में भी चहल-पहल दिखी. वॉल स्ट्रीट पर एप्पल का शेयर कार्यक्रम के दौरान ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. एप्पल का शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 185 डॉलर के पास ट्रेड कर रहा था. 

Apple WWDC 2023 Live: मेंटल हेल्थ ट्रैक करेगा एप्पल वॉच

Apple WWDC 2023 Live: watchOS 10 अपडेट

Apple WWDC 2023 Live: एअरपॉड और होमपॉड के अपडेट

Apple WWDC 2023 Live: एअरपॉड में एडॉप्टिव ऑडियो

Apple WWDC 2023 Live: macOS Sonoma के फीचर्स

Apple WWDC 2023 Live: एप्पल ऐप स्टोर पर आए ये गेम

Apple WWDC 2023 Live: एप्पल ऐप स्टोर पर गेम लवर्स को सौगात

Apple WWDC 2023 Live: देखें iPadOS 17 के सारे फीचर

Apple WWDC 2023 Live: देखें iOS 17 के सारे फीचर

Apple WWDC 2023 Live: पलटते ही ऑन होगा स्टैंडबाई मोड

Apple WWDC 2023 Live: फेसटाइम वीडियो मैसेज की सुविधा

Apple WWDC 2023 Live: नए अपडेट के साथ नेम ड्रॉप का फीचर

Apple WWDC 2023 Live: iOS 17 का हो गया ऐलान

एप्पल ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इसमें कई फीचर जोड़े हैं. यूजर्स को अपनी तस्वीरों को कस्टम स्टिकर बनाने की सुविधा दी गई है. कीवर्ड के मोर्च पर बड़े सुधार किए गए हैं, जिससे एप्पल के डिवाइस पर टाइप करना बहुत आसान हो जाएगा.

Apple WWDC 2023 Live: नए मैकबुक के फीचर्स

नया मैकबुक इन फीचर्स से लैस है...


11.5mm thin
3.3 Pounds
15.3 inch display
500 nits of brightness
1080P Camera
6 speakers
M2 Processor

Apple WWDC 2023 Live: कीमतें 1,299 डॉलर से शुरू

नए मैकबुक की कीमतें 1,299 डॉलर यानी करीब 1.07 लाख रुपये से शुरू होंगी. नया मैकबुक 3 वैरिएंट में आने वाला है.

नए मैकबुक के फीचर्स

दिखी नए मैकबुक एअर की झलक

एप्पल ने बहुप्रतीक्षित नए मैकबुक एअर से पर्दा हटा दिया. यह मैकबुक 15 इंच का है. इसकी बैटरी लाइफ 18 घंटे होगी. इसके परफॉर्मेंस के मोर्चे पर कई सुधार कई गिए हैं. कंपनी का दावा है कि इसमें डिस्प्ले 25 फीसदी ज्यादा ब्राइट है और बैटरी लाइफ 50 फीसदी ज्यादा है. साथ ही यह 40 फीसदी पतला भी है.

शुरू हुआ इवेंट

एप्पल के सालाना इवेंट का इंतजार अंतत: समाप्त हो चुका है. सीईओ टिम कुक ने इसकी औपचारिक शुरुआत कर दी है.

इन घोषणाओं पर निगाहें

एप्पल के इस इवेंट में जो मुख्य ऐलान हो सकते हैं, या जिन घोषणाओं पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं, वे इस प्रकार हैं...


Mixed Reality Headset
15-inch MacBook
Air Mac Studio
Mac Pro
iOS 17
iPadOS 17
macOS 14
watchOS 10
tvOS 17

इन्हें मिलेगा अपडेट

खबरों के अनुसार, आईओएस 17 का अपडेट जिन डिवाइस को मिलने वाला है, उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है...
iPhone 14 Pro/14 Pro Max
iPhone 14, iPhone 14 Plus
iPhone SE (2022)
iPhone 13, 13 mini, iPhone 13 Pro, and 13 Pro Max
iPhone 12, 12 mini, iPhone 12 Pro, and 12 Pro Max
iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max
iPhone XS/XS Max, iPhone XR

iOS 17 में होंगे ये फीचर

कंपनी इस साल iOS 17 को लॉन्च करने वाली है. इसके प्रीव्यू के तौर पर इवेंट में लाइव स्पीच और पर्सनल वॉयस जैसे दो एक्सेसिबिलिटी फीचर्स अनवील हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि लाइव स्पीच एंड्रॉयड के वॉयस टेक्सटिंग फीचर की तरह होगा. आईओएस 17 के साथ आईफोन यूजर्स को नया इंटरफेस भी मिलने वाला है.

इन OS से हटेगा पर्दा

एप्पल इस साल एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च कर सकती है, जिसे एक्सआरओएस (xrOS) नाम दिया जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी अपने मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट भी पेश कर सकती है. इस मौके पर  iOS 17, iPadOS 17, macOS 14 और watchOS 10 के अपडेट की भी घोषणा संभव है.

दिखेगी इस हेडसेट की झलक

ऐसा कयास है कि एप्पल इस बार के इवेंट में अपने मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट की झलक दिखा सकती है. बताया जा रहा है कि इसका नाम रियलिटी प्रो होगा और यह एक साथ वर्चुअल रियलिटी (Virtual Reality) व ऑगमेंटेड रियलिटी (Augmented Reality) दोनों का एक्सपीरियंस देगा. इसका इस्तेमाल वर्चुअल कम्युनिकेशन, कंटेंट यानी वीडियो देखने और गेम खेलने में किया जा सकेगा. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट की मानें तो इसकी कीमत करीब 3000 डॉलर हो सकती है. भारतीय रुपये में इसकी कीमत करीब 2.50 लाख रुपये हो सकती है.

टिम कुक को भी बेसब्री से इंतजार

यहां देख सकते हैं लाइव



डेवलपर्स के लिए फ्री

एप्पल का यह सालाना इवेंट पूरी दुनिया के डेवलपर्स के लिए होता है, लेकिन सालों से कंपनी इस मौके का इस्तेमाल नए प्रोडक्ट लॉन्च करने और सॉफ्टवेयर अपग्रेड ड्रॉप करने में करती आई है. यह इवेंट सभी डेवलपर्स के लिए फ्री होता है. इसमें दुनिया भर के डेवलपर्स को अपने प्रोडक्ट शोकेस करने का मौका मिलता है.

बैकग्राउंड

Apple WWDC 2023 Live Updates: एप्पल के सालाना इवेंट का इंतजार खत्म हो गया है. आज 5 जून से शुरू यह इवेंट 9 जून तक चलने वाला है. इसे वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस यानी डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी (WWDC 2023) के नाम से जाना जाता है. यह एक ऑनलाइन इवेंट में बदल चुका है. इस साल का Apple WWDC  बेहद खास है, क्योंकि इसमें कई जबरदस्त नए प्रोडक्ट लॉन्च होने वाले हैं. एप्पल हर बार अपने सालाना इवेंट में नए प्रोडक्ट लॉन्च कर प्रशंसकों और पूरी इंडस्ट्री को हैरान करते आई है. इसके साथ ही हर बार सालाना इवेंट में कुछ फीचर्स की विदाई भी कर दी जाती है. कंपनी इस मौके का इस्तेमाल ऑपरेटिंग सिस्टम से लेकर नए ऐप और नए हार्डवेयर यानी डिवाइस लॉन्च करने में करती है. इस बार के इवेंट में लोगों को लंबे समय से इंतजार करा रहे मैकबुक एअर 15 (Macbook Air 15) की झलक दिख सकती है. साथ ही एप्पल के आईपैडओएस (iPadOS), मैकओएस (macOS), आईओएस (iOS), वॉचओएस (watchOS), और टीवीओएस (tvOS) जैसे विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम के नए संस्करण पर से पर्दा भी हट सकता है.


यह इवेंट अभी से थोड़ी देर बाद भारतीय समयानुसार रात के साढ़े 10 बजे शुरू होने वाला है. एप्पल के इस सबसे बड़े इवेंट में क्या कुछ होने वाला है, उसकी फटाफट जानकारी पाने के लिए बने रहें हमारे साथ. हम यहां आपको देंगे इस इवेंट के सारे अपडेट...

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.