Apple WWDC 2022: Apple ने iOS 16 किया पेश, फोन में होगा बड़ा बदलाव, 2 नए प्रोडक्ट MacBook Air और MacBook Pro भी लॉन्च

Apple WWDC 2022: एप्पल ने सोमवार को एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) की. एप्पल ने इस इवेंट में iOS 16 के साथ दो नए प्रोडक्ट भी लॉन्च किए.

ABP Live Last Updated: 07 Jun 2022 12:51 AM

बैकग्राउंड

Apple WWDC 2022 Live: एप्पल का एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) इवेंट शुरू हो गया है. आप भारत में इस इवेंट को एप्पल की वेबसाइट, एप्पल टीवी ऐप, एप्पल डेवलपर...More

एप्पल मैकबुक एयर, मैकबुक प्रो की ये होंगी इंडिया में कीमतें 

एप्पल का कहना है कि नया मैकबुक एयर और 13 इंच का मैकबुक प्रो अगले महीने चुनिंदा एप्पल अधिकृत रिटेलर के यहां उपलब्ध होगा. कोई निश्चित तारीख नहीं है. एम2 के साथ एपल का मैकबुक एयर 1,19,900 रुपये और शिक्षा के लिए 1,09,900 रुपये से शुरू है. एम2 के साथ 13 इंच का मैकबुक प्रो 1,29,900 रुपये और शिक्षा के लिए 1,19,900 रुपये से शुरू होता है. 35W डुअल USB-C पोर्ट पावर एडॉप्टर 5,800 रुपये में उपलब्ध होगा.