Sovereign Gold Bond Scheme: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका दिया है. आरबीआई (RBI) ने 11 सितंबर, 2023 से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दूसरी किस्त की शुरुआत की है. इसमें आप 15 सितंबर, 2023 में निवेश कर सकते हैं. इस गोल्ड बॉन्ड स्कीम की खास बात ये है कि इसमें ऑनलाइन खरीदारी करने पर आपको अतिरिक्त छूट मिल रही है.


SBG  स्कीम में ऑनलाइन खरीदारी करने पर मिलेगी अतिरिक्त छूट


गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत 5,923 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से इसकी कीमत तय की है. यह कीमत ऑफलाइन SBG खरीदने पर देनी होगी. वहीं ऑनलाइन SBG खरीदने पर आपको आपको अतिरिक्त 50 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से छूट मिलेगी. ऐसे में ऑनलाइन गोल्ड बॉन्ड की कीमत 5,873 रुपये प्रति ग्राम है.


कहां से खरीद सकते हैं SBG?


सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) के तहत निवेश करने पर आपको 2.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर का लाभ मिलता है. वहीं इसमें आप कुल 8 साल के निवेश कर सकते हैं. 8 वर्ष के बाद आपको मौजूदा वक्त के हिसाब से फिजिकल गोल्ड की तरह इस बॉन्ड पर रिटर्न मिलता है. वहीं आप चाहें तो निवेश के 5 साल के बाद इस बॉन्ड से एग्जिट ले सकते हैं. अगर आप इस स्कीम में ऑफलाइन निवेश करना चाहते हैं तो इसके किसी भी कमर्शियल बैंक, कुछ मान्यता प्राप्त पोस्ट ऑफिस, NSE, BSE, क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL) से खरीद सकते हैं.


SBG स्कीम के कैसे खुद को करें रजिस्टर-


अगर आप एसबीआई कस्टमर हैं और ऑनलाइन SBG स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले एसबीआई नेट बैंकिंग में लॉगिन करें. आगे ई-सर्विस में जाकर SBG स्कीम को सलेक्ट करें. अगर आप पहली बार इस स्कीम में निवेश करने जा रहे हैं तो सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें और प्रोसिड ऑप्शन पर क्लिक करें. आगे टर्म और कंडीशन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें. आपके सभी डिटेल्स भरे होंगे और केवल आगे नॉमिनी ऐड करें. फिर NSDL या CSDL में किसी एक विकल्प को चुनें जहां आपका डीमैट खाता है. आगे आपना DP ID और Client ID दर्ज करें और सब्मिट कर दें. सभी डिटेल्स को चेक करके सब्मिट कर दें.


एसबीआई ग्राहक कैसे ऑनलाइन खरीदें SBG-


1. सबसे पहले आप एसबीआई नेट बैंकिंग में लॉगिन करें.
2. आगे ई-सर्विस पर क्लिक करें.
3. फिर SBG स्कीम पर क्लिक करें.
4. आगे Purchase पर क्लिक करें.
5. आगे टर्म और कंडीशन टैब पर क्लिक करके प्रोसिड पर क्लिक करें.
6. आगे आपको जितना सोना खरीदना है उसे दर्ज करें और नॉमिनी की डिटेल्स दर्ज करें.
7. फिर इसे सब्मिट कर दें.
8. फिर आपके पास ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें और Confirm कर दें.
9. इस तरह आसानी से SBG स्कीम में ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Rate: वाराणसी में महंगा तो नोएडा में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, आपके शहर में भी बदल गए रेट्स