Apple TV and Music Streaming Services: एपल ने कुछ देशों में अपनी स्ट्रीमिंग सेवाओं सब्सक्रिप्शन (Streaming Services Subscription) के प्राइसेज बढ़ा दिए हैं, जिसमें अमेरिका और यूके को मिलाकर दुनिया भर के कई देश सम्मिलित हैं. एपल की इन सर्विसेज में सबसे लोकप्रिय Apple Music और Apple TV+ शामिल हैं. इस सबके साथ भारत के लिए यह खुशखबरी है कि भारतीय यूजर्स को पहले से ज्यादा कुछ खर्च नहीं करना होगा. इसकी वजह यह है कि भारतीय यूजर्स लिए एपल ने सब्सक्रिप्शन की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की गई है. दूसरी तरफ, दिवाली के मौके पर स्पॉटिफाइ ने भारत में खास फेस्टिव ऑफर दिया था, जिसके साथ इसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा था. यह ऑफर 24 अक्टूबर तक था.


एपल का कहना है कि लाइसेंस के प्राइसेज बढ़ने और इसकी कंटेंट कैटलॉग के सम्पूर्ण आकार की वजह से ये बदलाव जरूरी थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक एपल स्टेटमेंट सामने आया है जिसके अनुसार, आर्टिस्ट और कंटेंट क्रिएटर इस बदलाव के जरिए प्रति स्ट्रीम पहले से ज्यादा पैसा कमाने की उम्मीद कर सकते हैं.


भारत में Apple Music, TV+ की कीमत


भारत में एपल म्यूजिक के सब्सक्रिप्शन की कीमत इंडिविजुअल यूजर के लिए 1 महीने की 99 रुपये और अधिकतम छह मेंबर्स के लिए 149 रुपये है. एपल सनस्क्रिप्शन में स्टूडेंट्स के लिए अलग से कीमत निर्धारित की गई है जो कि 59 प्रति माह है. एपल के वॉयस प्लान की कीमत 49 रुपये है, जो आपको सिरी वॉयस कमांड देता है और साथ ही ट्रैक और क्यूरेटेड रेडियो स्टेशनों को स्ट्रीम करने की परमिशन देता है. वहीं बात करें एपल TV+ की कीमत की तो इसमें सात दिनों के नि:शुल्क ट्रायल दिया जाता है और इसके बाद भारत में इसकी कीमत 99 रुपये प्रति माह है. साथ ही यदि कोई यूजर आईफोन, आईपैड या मैक परचेज करते हैं तो यूजर को एपल TV+ के शुरू के तीन महीने फ्री मिलेंगे.


कीमतों में हुई इतनी वृद्धि


एपल ने अपने म्यूजिक के मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान में इंडिविजुअल यूजर के लिए 1 डॉलर और फैमिली मेंबर्स के लिए 2 डॉलर की बढ़ोतरी की है. कीमत वृद्धि के बाद इन प्लान्स की कीमत 10.99 डॉलर जो की भारतीय करेंसी के करीब 900 रुपये हैं और 16.99 डॉलर की गई है, जो कि भारतीय करेंसी के करीब 1,400 रुपये बनते हैं. साथ ही एपल ने TV+ के प्लान की कीमत में वृद्धि करके 6.99 डॉलर प्रति माह की है जो कि इंडियन करेंसी के लगभग 600 रुपये हैं. इनके प्लान्स में क्रमशः 2 डॉलर और 10 डॉलर की वृद्धि की गई है.


24 अक्टूबर तक मिला स्पोटीफाई का ऑफर


स्पोटिफाई के इस फेस्टिव ऑफर का फायदा भारत में केवल 24 अक्टूबर तक मिला. इसमें स्पॉटिफाइ ने भारत में यूजर्स के लिए अपना फ्री ट्रायल प्लान अपडेट किया था, जिसका फायदा ढेरों यूजर्स को मिला. एक महीने के बजाय चार महीनों के लिए स्पॉटिफाइ प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया गया.


यह भी पढ़ें


एपल ने जारी किया नया अपडेट, इन iPhones को करेगा सपोर्ट, जानें नए फीचर्स