Apple Major Milestone: भारत में आईफोन प्रोडक्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024 में 14 बिलियन डॉलर कीमत के iPhone असेंबल किए हैं. एप्पल भारत में तकरीबन 14 फीसदी फ्लैगशिप डिवाइस मैन्युफैक्चर कर रही है. इसका मतलब यह है कि कंपनी भारत में हर 7 फोन में से 1 आईफोन बना रही है. भारत में एप्पल के प्रोडक्शन को बढ़ाने में ताइवान की दिग्गज की टेक कंपनी फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन ने बड़ा रोल निभाया है. 


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्सकॉन ने 67 फीसदी के करीब भारत में बने आईफोन्स को असेंबल किया है तो वहीं पेगाट्रॉन ने इसे 17 फीसदी असेंबल किया है. इसके अलावा बाकी बचा हुआ हिस्सा कर्नाटक में विस्ट्रॉन कॉर्प प्लांट का है, जो कि 2023 में टाटा ग्रुप के पास चला गया था. 


अपनी इंडिया यूनिट टाटा ग्रूप को बेच सकती है पेगाट्रॉन


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताइवान की दिग्गज कंपनी पेगाट्रॉन अपनी इंडिया यूनिट टाटा ग्रुप को बेचने जा रही है. इन दोनों के बीच इसको लेकर बातचीत भी चल रही है. बताया जा रहा है कि टाटा ग्रुप पेगाट्रॉन की इंडियन यूनिट में 65 फीसदी का हिस्सेदार हो सकता है. यह एक जॉइंट वेंचर हो सकता है, जिसमें 65 फीसदी हिस्सेदारी टाटा के पास तो वही बाकी पेगाट्रॉन के पास रहेगी. इस डील के तहत टाटा ग्रुप अपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स यूनिट के माध्यम से चेन्नई में मौजूद प्लांट का संचालन करेगा. 


इससे पहले पिछले साल टाटा ने विस्ट्रोन के कर्नाटक के कोलार में मौजूद प्लांट का अधिग्राहण किया था, जो कि हाई एंड इलेक्ट्रॉनिक आइटम और एक्सेसरीज बनाने की क्षमता को बढ़ाने के लिए था. होसुर युनिट पर 5 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया था. टाटा ने 123 मिलियन डॉलर में विस्ट्रॉन के इस प्लांट को खरीदा था. इस प्रोडक्शन फैसिलिटी में 1.4 अरब डॉलर के आईफोन शिपिंग का लक्ष्य है. 


यह भी पढ़ें:-


CBI और ड्रग्स का डर दिखाकर की लाखों की ऑनलाइन ठगी, नारकोटिक्स टेस्ट के बहाने उतरवाए कपड़े