Pakistan on Eid 2024: पाकिस्तान ईद के मौके पर भी अपनी 'जहरीली जुबान' को लंबा खींचकर बैठा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को ईद के मौके पर फिलिस्तीनियों और कश्मीरियों की चिंता अधिक सता रही है. शहबाज शरीफ ने दुनियाभर के मुसलमानों को ईद की बधाई देते हुए कहा कि उनको फिलिस्तीन और कश्मीर के मुसलमानों के बारे में भी सोचना चाहिए. 


शहबाज शरीफ ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'ईद-उल-फितर के खुशी के अवसर पर मैं देश और विदेश में रहने वाले अपने साथी देशवासियों के साथ-साथ पूरे मुस्लिम समुदाय को अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करना चाहता हूं. हम इस शुभ अवसर का उत्सव मना रहे हैं.' शहबाज ने कश्मीर के मुसलमानों को ध्यान में रखकर कहा 'हम खुशियां फैलाने और उन लोगों के साथ अपना आशीर्वाद साझा करने के महत्व को न भूलें जो कम भाग्यशाली हैं.'


शहबाज ने आगे ट्वीट में लिखा 'मैं दुनिया भर के मुसलमानों से भी आग्रह करता हूं कि वे अपने फिलिस्तीनी और कश्मीरी भाइयों और बहनों को याद रखें जो कब्जे वाली ताकतों के सबसे बुरे अत्याचारों का सामना कर रहे हैं. हम सभी सर्वशक्तिमान अल्लाह से उनकी कठिनाइयों को कम करने की प्रार्थना करते हैं. यह शुभ समय हमारे देश, क्षेत्र और विश्व के लोगों के लिए शांति, समृद्धि और खुशहाली लाए'