iPad Pro 2024 Launched in India: मई 2024 में होने वाले एप्पल इवेंट का इंतजार पिछले कई महीनों से किया जा रहा था. आज भारतीय समयानुसार 7:30 बजे इवेंट की शुरुआत हुई और इस इवेंट में एप्पल में अपना नया आईपैड iPad Pro 2024 लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इसे 11 इंच और 13 इंच के दो मॉडल में लॉन्च किया है. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.


दो साइज मॉडल्स में हुआ लॉन्च


iPad Pro (2024) को एक नए डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है. यह आईपैड दो साइज मॉडल - 11 इंच और 13 इंच में लॉन्च किया गया है. ये दोनों मॉडल पुराने आईपैड मॉडल्स की तुलना में काफी पतले हैं. एप्पल ने बताया कि ये पुराने iPod nano से भी पतले हैं, और इसलिए ये एप्पल द्वारा बनाए गए सबसे पतले डिवाइस हैं. 11 इंच वाले मॉडल की चौड़ाई 5.3mm है और 13 इंच वाले मॉडल की चौड़ाई 5.1mm है. इस आईपैड को कंपनी ने सिल्वर और स्पेस ब्लैक कलर के ऑप्शन्स में लॉन्च किया है.


iPad Pro 2024 के खास फीचर्स


डिस्प्ले: कंपनी ने इसमें Ultra Retina XDR डिस्प्ले दी है, जिसे एप्पल ने दुनिया का सबसे एडवांस डिस्प्ले बताया है. इसकी स्क्रीन को OLED टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है. यह SDR फॉर्मेट में 1000 निट्स और HDR में 1600 निट्स की फुल पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है.


चिपसेट: इस बार के एप्पल इवेंट में लॉन्च होने वाला iPad Pro Apple M4 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ है. एप्पल ने बताया कि M4 चिपसेट साथ आने वाला यह एप्पल का पहला डिवाइस भी होगा. इसके बारे में एप्पल ने बताया कि iPad Pro 2024 को पतले डिजाइन के साथ पॉवरफुल परफॉर्मेंस के लिए यह नया प्रोसेसर देना काफी जरूरी था.


ओएस: Apple iPad Pro 2024 एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम iPadOS 17 पर रन करता है.


बैक कैमरा: इस आईपैड के पिछले हिस्से में 12MP का एक प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.8 है. इसमें 4K ProRes Video, LiDaR स्कैनर और एडेप्टिव ट्रू टन फ्लैश फीचर दिया गया है.


फ्रंट कैमरा: इसके अगले हिस्से में 13MP की लैंडस्कैप अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.4 है.


बैटरी: इस आईपैड की बैटरी वेब ब्राउज़िंग या वीडियो प्लेबैक यूज़ करने पर 10 घंटे तक का बैटरी बैकअप देती है. इसके अलावा यह 20W के USB-PW फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.


ऑडियो: इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप और Spatial Audio का सपोर्ट दिया गया है.


कनेक्टिविटी: इसमें 5G (सेलुलर वेरिएंट्स), WiFi 6E 802.11ax, Bluetooth 5.3, Thunderbolt 3, USB 4, और डिस्प्ले पोर्ट जैसे कई खास कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.


कीमत: iPad Pro 11-inch की कीमत 99,900 रुपये से शुरू होती है. वहीं, 13 इंच वाले मॉडल की कीमत 1,29,900 रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें: Google Pixel 8a भारत में हुआ लॉन्च, जानें Premium AI फीचर्स वाले इस फोन की कीमत और डिटेल्स