अमेरिकी टेक दिग्गज Apple ने इसी हफ्ते अपनी नई iPhone 17 series को लॉन्च किया है. हर बार की तरह इस साल भी कंपनी ने लेटेस्ट मॉडल में कई शानदार अपग्रेड्स दी हैं. प्रो मॉडल में कई सालों बाद कंपनी ने डिजाइन को चेंज किया है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं. इस बार तो सीरीज के बेस मॉडल को भी प्रो मॉडल वाले कई फीचर्स से लैस किया गया है. ऐसे में लोगों की कई सालों से चली आ रही शिकायत बंद हो जाएगी और स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल्स में फीचर्स के अंतर को लेकर वो मजाक नहीं उड़ा पाएंगे.

Continues below advertisement

iPhone 17 में मिला Pro मॉडल वाला यह फीचर

ऐप्पल ने इस बार iPhone 17 को भी प्रो मॉडल वाले फीचर दिए हैं. इनमें सबसे बड़ा फीचर डिस्प्ले में ProMotion टेक्नोलॉजी को शामिल करना है. साथ ही यह मॉडल Always-On display के साथ आएगा. अभी तक कंपनी अपने स्टैंडर्ड और प्लस मॉडल में 60Hz वाला पैनल देती आई थी, लेकिन इस बार कंपनी ने डिस्प्ले का साइज बढ़ाने के साथ-साथ ProMotion पैनल और Always-On display भी जोड़ दिया है. ProMotion पैनल से iPhone 17 में भी प्रो मॉडल की तरह 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट आ गया है. यह स्क्रीन पर चल रहे कंटेट के हिसाब से रिफ्रेश रेट को 1Hz से 120Hz तक ऑटोमैटिकल एडजस्ट कर लेता है. ऐप्पल ने आईफोन 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स के साथ ProMotion डिस्प्ले की शुरुआत की थी और अभी तक यह केवल प्रो मॉडल में मिलता आया था. रिफ्रेश रेट ज्यादा होने का मतलब है कि स्क्रीन पर चले रहे मोशन स्मूद होते हैं और विजुअल क्लैरिटी बढ़ती है.

Continues below advertisement

iPhone 17 के फीचर्स

यह फोन 6.3 इंच के 120Hz रिफ्रेश रेट वाले ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है. एल्युमिनियम और ग्लास फिनिशिंग वाला यह मॉडल 7.3mm मोटा है. इसे ऐप्पल की लेटेस्ट A19 चिप दी गई है, जिसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है. इसके रियर में 48MP+12MP का डुअल कैमरा सेटअप कैमरा है. आईफोन 17 के फ्रंट में सेंटर स्टेज कैमरा है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 82,900 रुपये रखी गई है.

ये भी पढ़ें-

सिम कार्ड का एक कोना क्यों कटा होता है? 99 प्रतिशत लोगों को नहीं पता होगा जवाब, यहां जानें सीक्रेट