भारत ऐप्पल के लिए एक बड़ा असेंबली हब बनकर उभर रहा है. कंपनी ने पिछले महीने भारत से 2 बिलियन डॉलर की कीमत के आईफोन एक्सपोर्ट किए हैं. भारत से एक महीने में किया गया आईफोन का यह सबसे बड़ा एक्सपोर्ट है. इस वित्त वर्ष के शुरुआती आठ महीनों की बात करें तो ऐप्पल भारत से कुल 14 बिलियन डॉलर के आईफोन विदेशों में भेज चुकी है. बता दें कि पिछले कुछ सालों से भारत से मोबाइल एक्सपोर्ट में काफी तेजी आई है. इस साल अप्रैल से नवंबर के बीच भारत से कुल 18.7 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन एक्सपोर्ट हुए हैं.

Continues below advertisement

भारत से स्मार्टफोन एक्सपोर्ट में ऐप्पल की सबसे बड़ी हिस्सेदारी

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर में भारत से कुल 2.7 बिलियन डॉलर की कीमत के स्मार्टफोन्स एक्सपोर्ट किए गए, जिनमें से करीब 75 प्रतिशत हिस्सेदारी ऐप्पल की है. पिछले साल तक ऐप्पल भारत में तमिलनाडु और कर्नाटक स्थित अपने 3 प्लांट्स में आईफोन असेंबल करती थी, लेकिन हाल ही में उसने इन दोनों राज्यों में दो और प्लांट स्थापित किए हैं. इनमें से तीन टाटा के स्वामित्व में चल रहे हैं, जबकि दो का संचालन फॉक्सकॉन कर रही है. 

Continues below advertisement

भारत में बनेंगे अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन

ऐप्पल अगले साल के आखिर तक अमेरिका में बिकने वाले अधिकतर आईफोन भारत में ही बनाना चाहती है. दरअसल, अमेरिका की तरफ से लगाए गए टैरिफ के बाद चीन से आईफोन बनवाना ऐप्पल के लिए महंगा पड़ेगा. अमेरिका ने चीन पर 100 प्रतिशत, जबकि भारत में 26 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है. ऐसे में ऐप्पल के लिए भारत से आईफोन एक्सपोर्ट करना चीन के मुकाबले काफी सस्ता है. अब आईफोन के अलावा ऐप्पल भारत में चिप भी असेंबल करना चाहती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने आईफोन की डिस्प्ले चिप की असेंबलिंग के लिए भारतीय कंपनियों से बातचीत शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-

एआई पर आंख बंद कर भरोसा करना पड़ सकता है भारी, गूगल ने बता दी यह हैरान कर देने वाली बात