आदित्य धर निर्देशित स्पाई एक्शन फिल्म 'धुरंधर' सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर ही नहीं, बल्कि बड़े बजट वाली हिंदी फिल्मों के लिए एक बेंच मार्क सेट कर रही है कि दमदार एक्टिंग और जबरदस्त कहानी की बदौलत दूसरे वीक में पहले हफ्ते से भी ज्यादा शानदार परफॉर्म किया जा सकता है. रणवीर सिंह स्टारर  'धुरंधर' दूसरे हफ्ते में भी बवाल मचा रही है. जबकि आमतौर पर इस फेज में फिल्मों की रफ्तार धीमी होने लगती है. इसी के साथ चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन यानी पहले बुधवार को कितनी कमाई की है?

Continues below advertisement

'धुरंधर' ने 13वें दिन कितनी कमाई की? शुरुआती विवादों और बॉक्स ऑफिस पर कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद मल्टी स्टारर फिल्म  'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस की सिकंदर साबित हुई है. इस फिल्म ने पहले हफ्ते में धुआंधार परफॉर्म करते हुए सॉलिड कमाई की और कई रिकॉर्ड भी तोड़े. वहीं दूसरे हफ्ते में स्ट्रॉन्ग वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत  इसने ऐसा तहलका मचाया कि हर कोई देखता रह गया. फिलहाल 'धुरंधर' के चलते बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बरसात हो रही है ये फिल्म दूसरे हफ्ते में भी 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर हर किसी को हैरान रह रही है. दिलचस्प बात ये है कि ये फिल्म सुबह और दोपहर के शो से ज्यादा रात के शोज की वजह से खूब कमाई कर रही है.

इन सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें को रिलीज के पहले हफ्ते में 'धुरंधर' ने 207.25 करोड़ का कारोबार किया था. इसके बाद इसने 8वें दिन 32.5 करोड़, 9वें दिन 53 करोड़, 10वें दिन 58 करोड़, 11वें दिन 30.5 करोड़ और 12वें दिन भी 30.5 करोड़ का कलेक्शन किया है.

Continues below advertisement

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'धुरंधर' ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 25.50 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ 'धुरंधर' की 13 दिनो की कुल कमाई अब 437.25 करोड़ रुपये हो गई है.

'धुरंधर' ने 13वें दिन तोड़ा 'बाहुबली' का 10 साल पुराना रिकॉर्ड'धुरंधर' के कहर से बॉक्स ऑफिस कांप रहा है. ये फिल्म हर दिन गजब कर रही है.वहीं रिलीज के 13वें दिन इस फिल्म ने 437.50 करोड़ की कमाई कर बाहुबली के 10 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दरअसल इसने साल 2015 में आई प्रभास की फिल्म के भारत में नेट लाइफटाइम कलेक्शन 421 को पीछे छोड़ दिया है और इसी के साथ ये भारतीय सिनेमा की 13वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है.

'धुरंधर' ने दूसरे बुधवार को ये रिकॉर्ड भी बनाया'धुरंधर' ने  दूसरे बुधवार को एक 25.50 करोड़ की कमाई कर एकऔर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल ये छावा के 23 करोड़ के कलेक्शन को पीछे छोड़कर दूसरे बुधवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है.