Apple Event 2023 Highlights: आईफोन 15, आईफोन 15 प्रो के साथ लॉन्च हुई वॉच सीरीज 9, शानदार रहा इवेंट

Apple Event 2023: एप्पल के वंडरलस्ट इवेंट में आईफोन 15 सीरीज के साथ कंपनी ने एप्पल वॉच सीरीज 9 को भी लॉन्च कर दिया है. एप्पल S9 वॉच के साथ साथ आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो के फीचर्स कमाल के हैं.

एबीपी टेक डेस्क Last Updated: 13 Sep 2023 12:10 AM
Apple Event 2023 : एप्पल के सीईओ टिम कुक ने किया पोस्ट

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स की खास बातों को दिखाने वाला एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया.





Apple iPhone 15 Live: आईफोन 15 प्रो में 6 कोर सीपीयू इस्तेमाल हुआ

Apple iPhone 15 pro में कंपनी ने ए17 प्रो चिपसैट को यूज किया है जो कि 6 कोर सीपीयू है जो कि अब तक का सबसे फास्ट सीपीयू बताया जा रहा है. इसके जरिए 20 गुना ज्यादा स्पीड से डेटा ट्रांसफर हो सकता है.

Apple iPhone 15 Live: आईफोन 15 प्रो के होंगे ये चार कलर्स

Apple iPhone 15 pro चार कलर्स जैसे ब्लैक टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और नैचुरल टाइटेनियम में मिलेगा.

Apple iPhone 15 Live: आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स की खास बात

Apple iPhone 15 pro और Pro Max टाइटेनियम डिजाइन के साथ लॉन्च हुए हैं और इनमें A17 Pro चिपसेट मिलेगा. इसमें कस्टमाइज्ड एक्शन बटन मिलेगा और नेक्स्ट जेनरेशन पोर्टेट की फैसिलिटी मिलेगी.

Apple iPhone 15 Live: आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स भी लॉन्च

एप्पल ने iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max फोन्स को लॉन्च कर दिया है. एप्पल के ये दोनों ही फोन्स के प्री-ऑर्डर 15 सितंबर से शुरू हो जाएगे, लेकिन भारत में ये iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max 22 सितंबर से उपलब्ध होंगे. 

Apple Event 2023 Live: आईफोन 15 में होंगी ये खासियतें


Apple iPhone 15 Live: आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस का दाम जानें

आईफोन 15 के 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर होगी और आईफोन 15 प्लस के 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 899 डॉलर होगी. भारतीय करेंसी में बात करें तो आईफोन 15 के 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 66,230 रुपये से शुरू होगी और आईफोन 15 प्लस के 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 74,518 रुपये से शुरू होगी.

Apple iPhone 15 Live: आईफोन 15 प्लस की खासियत जानें

आईफोन 15 प्लस का फाइड माई 14 देशों में काम करेगा और ये बिना सेलुलर सर्विस के काम कर सकेगा. इसमें यूएसबीसी पोर्ट मिलेगा जिससे चार्जिंग के साथ साथ डेटा ट्रांसफर, ऑडियो, वीडियो ट्रांसफर कर पाएंगे. इसी से एयरपॉड और वॉच को भी चार्ज कर सकेंगे. 

Apple iPhone 15 Live: आईफोन 15 में 48MP मेन कैमरा है

आईफोन 15 में 48MP मेन कैमरा है जो 2 माइक्रोन पिक्सल को कवर कर सकता है. 24MP सेकेंडरी कैमरा है जो कमाल की तस्वीरें ले सकता है. फ्रंट 12 MP टेलीफोटो कैमरा के साथ ब्राइटनेस 2000 निट्स की है. इसमें 24MP कैमरा पोर्टेट है जो कैमरा लो लाइट में अच्छा परफॉर्म करेगा. 4K वीडियो ले सकता है और 100 प्रतिशत बैटरी रिसायकल के साथ ये फोन आता है. आईफोन 15 में 6.1 इंच की स्क्रीन है और आईफोन 15 प्लस में 6.7 इंच स्क्रीन साइट मिल रहा है.

Apple iPhone 15 Live: आईफोन 15 हुआ लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स

एप्पल के वंडरलस्ट इवेंट में आईफोन 15 को लॉन्च कर दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, ये फाइन डिटेल्स तक कैप्चर कर सकता है. इसे 5 कलर में लॉन्च किया गया है जिसमें पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर मिलेगा.

Apple Event 2023 Live: एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 से उठा पर्दा

एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 को एक्सट्रीम कंडीशन में भी काम करने के लिए डिजाइन किया गया है, इसे अंडरवॉटर भी यूज किया जा सकता है. इसका डिस्प्ले अब तक का सबसे ब्राइट डिस्प्ले बनाया गया है जो कि लो पावर मोड में 72 घंटे तक चल सकता है. इसका ब्राइटेस्ट डिस्प्ले, नए कलर डिजाइन और इसका पावरफुल एस9 चिप इसे सभी वॉच में सबसे अलग बनाता है. इसकी कीमत 799 डॉलर होगी.

Apple Event 2023 Live:  एप्पल ला रही है कार्बन एमिशन कम करने वाले प्रोडक्ट्स

एप्पल की स्मार्टवॉच सीरीज में सभी स्मार्टवॉच में 100 फीसदी ग्रीन इलेक्ट्रिसिटी से बने बैंड यूज हो रहे हैं. कंपनी कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए अपने सभी प्रोडेक्ट्स के निर्माण में कम कार्बन एमिशन या कार्बन न्यूट्रल कंपोनेंट यूज कर रहे हैं. एप्पल 2030 तक सभी कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है. एप्पल ने दावा किया है कि वो नए जंगलों को लगा रही है और मैंग्रोव को रीस्टोर कर रही है.

Apple Event 2023 Live:  स्मार्टवॉच सीरीज 9 में मिलेगा डबल टैप फीचर

एप्पल की स्मार्टवॉच सीरीज 9 पहले की तुलना में ज्यादा फास्ट है. इसमें कंपनी ने S9 चिप का इस्तेमाल किया है. ये स्मार्टवॉच फुल चार्ज पर 18 घंटे तक चल सकती है. नई सीरीज में कंपनी ने U2 और एक नई अल्ट्रा-वाइडबैंड चिप दी है जो बेहतर फाइंड माई फीचर्स को सक्षम करेगी. इसके अलावा नई सीरीज में आपको डबल टैप फीचर मिलेगा जिसकी मदद से आप कॉल को पिक और एन्ड कर पाएंगे.

Apple Event 2023 Live: एप्पल के सीईओ टिम कुक ने न्यू जेनरेशन एप्पल वॉच के बारे में बताया

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने एप्पल वॉच के बारे में बताया कि एप्पल अब न्यू जेनरेशन एप्पल वॉच लॉन्च करने जा रहा है. ये दुनिया की सबसे पावरफुल वॉच है. एप्पल वॉच सीरीज 9 को सबसे ईजी और सबसे तेज वॉच बनाया गया है और इसकी बैटरी लाइफ दमदार है.

Apple Event 2023 Live: एप्पल का वंडरलस्ट इवेंट शुरू

एप्पल का वंडरलस्ट इवेंट शुरू हो चुका है और दुनियाभर के अलग-अलग लोगों के एप्पल के प्रोडक्ट्स के एक्सपीरिएंस को दिखाने वाली शॉर्ट फिल्म के साथ इसकी शुरुआत हो चुकी है.

Apple iPhone 15 Live: आईफोन 15 सीरीज में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट

iPhone 15 सीरीज की पूरी लाइन-अप में इस बार कंपनी यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट देगी. एप्पल EU के आदेश के चलते अपने प्रोडक्ट्स में यूएसबी टाइप-सी चार्जर ला रहा है. आज वंडरलस्ट इवेंट में कंपनी अपने फेमस AirPods Pro को भी नए चार्जिंग पोर्ट के साथ लॉन्च कर सकती है.

Apple iPhone 15 Live: भारत में कब से मिलेंगे  iPhone 15 के सभी फोन्स

एप्पल के सभी फोन्स के प्री-ऑर्डर 15 सितंबर से शुरू हो जाएंगे, लेकिन भारत में ये  22 सितंबर से उपलब्ध होंगे. अगर आप मुंबई या दिल्ली से हैं तो एप्पल के स्टोर पर जाकर इन फोन्स को बुक कर सकते हैं. वहीं दूसरे शहर के लोग एप्पल की ऑफिशियल साइट पर जाकर  iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 pro और iPhone 15 pro max को बुक कर सकते हैं

Apple iPhone 15 Live: : प्रो मॉडल्स होंगे हल्के और मजबूत

इस बार प्रो मॉडल्स में कंपनी ने स्टेनलेस स्टील के बजाय टाइटेनियम फ्रेम यूज किया है जो फोन को और ज्यादा मजबूत और हल्का बनाता है. प्रो मॉडल्स की कीमत इस बार 100 डॉलर ज्यादा हो सकती है. पिछले साल एप्पल ने iPhone 14 प्रो को 999 डॉलर में US में लॉन्च किया था.

Apple iPhone 15 Live: : प्रो मॉडल की परफॉर्मेंस रहेगी धांसू

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Ultra दोनों में A17 बायोनिक चिसपेट का सपोर्ट मिलेगा जिसे TSMC द्वारा अपने 3nm प्रोसेस नोड का उपयोग करके पहली बार बनाया गया है. कहा जाता है कि A17 बायोनिक चिपसेट CPU और GPU दोनों के प्रदर्शन में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर देता है.

Apple iPhone 15 Live: : एक्शन बटन का फीचर संभव

आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में म्यूट बटन को बदला जा सकता है और इसकी जगह एक्शन बटन फीचर लाया जा सकता है जिससे साइलेंट मोड को स्टार्ट या बंद किया जा सकता है. फ्लैश लाइट को स्टार्ट या स्टॉप किया जा सकता है. कैमरा ऐप लॉन्च की जा सकती है या फोकस मोड स्टार्ट या स्टॉप करने के साथ-साथ शॉर्टकट भी जोड़े जा सकते हैं. इनके साथ वॉयस मेमो रिकॉर्ड भी किए जा सकते हैं. 

Apple iPhone 15 Live:  iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में नया डिस्प्ले देगी कंपनी

कहा जा रहा है कि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में पतले बेज़ेल्स के साथ एक नया डिस्प्ले कंपनी देने वाली है. ऐसा नई OLED स्क्रीन मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करके संभव हो पाया है जिसे लो-इंजेक्शन प्रेशर ओवर-मोल्डिंग या LIPO प्रक्रिया भी कहा जाता है. इस टेक्नोलॉजी से डिस्प्ले पैनल की मोटाई कम हो जाती है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि LIPO प्रक्रिया का यूज करके निर्मित नए डिस्प्ले के बेज़ेल्स 2.2 मिमी से घटाकर 1.5 मिमी कर दिये गए हैं जिससे कंपनी अधिक स्क्रीन रियल एस्टेट और एक ऑल-स्क्रीन आईफोन की पेशकश कर पाए.   

Apple Event 2023 Live: तीन साइज में लॉन्च हो सकती है आईवॉच

कैलिफोर्निया में एपल हेडक्वार्टर के 'स्टीव जॉब्स थिएटर' में एप्पल की आईवॉच सीरीज के तहत 41 एमएम, 45 एमएम और 49 एमएम में वॉच लॉन्च हो सकती है. 

Apple iPhone 15 Live: भारत में बने आईफोन की ग्लोबल बिक्री होगी

ये पहली बार हो सकता है कि भारत में बने आईफोन को ग्लोबल सेल्स के पहले ही दिन मुहैया करा दिया जाए. इतना ही नहीं ये भी रिपोर्ट्स हैं कि इस बार ग्लोबल लॉन्च के साथ ही भारत में आईफोन 15 तुरंत मिलना शुरू हो जाएगा. 

Apple Event 2023 Live: कंपनी iOS 17 रोलआउट कर सकती है 

कंपनी ने तीन महीने पहले WWDC23 इवेंट में  iOS 17 के फीचर्स के बारे में जानकारी दी थी. आज एपल 'वंडरलस्ट इवेंट' में कंपनी iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम के रोलआउट की तारीख की घोषणा कर सकती है. iOS 17 में फेसटाइम मैसेज रिकॉर्ड, लाइव वॉयस मेल ट्रांसक्रिप्शन के साथ साथ पर्सनलाइज्ड कॉन्टैक्ट पोस्टर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.

Apple Event 2023 Live: वॉच सीरीज9 में मिल सकता है बड़ा अपडेट

एप्पल वॉच सीरीज 9 में यूटी चिप के साथ साथ हार्ट रेट सेंसर में कुछ अपग्रेड देखने को मिल सकता है, इसके अलावा अल्ट्रा 2 में बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं. 

Apple iPhone 15 Live: आईफोन15 प्रो मॉडल में 1 टीबी स्टोरेज की उम्मीद

आईफोन 15 प्रो मॉडल में 8 जीबी रैम के साथ 1 टीबी (टेराबाइट) स्टोरेज मिलने की उम्मीद टेक लवर्स को है. ये भी खबरें आई थीं कि आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो मैक्स डिवाइसेज के लिए 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टेराबाइट जैसे अलग-अलग स्टोरेज कॉन्फिगरेशन का टेस्ट कंपनी ने कर लिया है जिसको इन मॉडल्स में पेश किया जा सकता है.

Apple Event 2023 Live: एप्पल के सीईओ टिम कुक ने किया पोस्ट

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भी इस इवेंट को लेकर एक्स पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि It’s almost Time! See ya soon! #AppleEvent... यानी इसका समय लगभग आ गया है, आप सभी से जल्द मिलते हैं #AppleEvent





Apple iPhone 15 Live: आईफोन 15 में स्टैंडबाय मोड संभव

रिपोर्ट्स के मुताबिक आईफोन15 में स्टैंडबाय मोड की फैसिलिटी दी जा सकती है जिसके जरिए आईफोन को चार्जिंग के समय स्मार्ट डिस्पले में बदला जा सकता है. इसके लिए कंपनी ने खास फीचर की तैयारी की है जिसके तहत फोन का क्यूआई इनेबिल्ड चार्जिंग स्टेशन पर लगा होना आवश्यक रहेगा. 

एक्स पर ट्रेंड कर रहा Apple Event 2023

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #AppleEvent #AppleEvent2023 ट्रेंड कर रहा है और दुनियाभर से लोग इस पर रिएक्शन दे रहे हैं और अपनी उम्मीदें जता रहे हैं.


 

Apple iPhone 15 Live: आईफोन 15 के अलावा और क्या होगा खास

ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल आईफोन के अलावा नई स्मार्टवॉच सीरीज, Airpods और नए OS की जानकारी इवेंट में देगा. कंपनी iOS 17, iPadOS 17 और watchOS 10 पर अपडेट दे सकती है. 

Apple Event 2023 Live: iPhone 15  में USB-C पोर्ट मिलने की उम्मीद

रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ Apple iPhone 15 मॉडल्स में यूजर्स को 35W तक चार्जिंग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इससे फास्ट चार्जिंग स्पीड का फायदा यूजर्स ले पाऐंगे. वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल अपने सभी iPhone मॉडल पर USB-C पोर्ट लेकर आएगी. 

Apple Event 2023 Live: पिछले साल के एप्पल इवेंट में क्या था

पिछले साल अपने एप्पल इवेंट में कंपनी ने आईफोन 14 सीरीज को प्रस्तुत किया था. इसमें iPhone 14 के साथ साथ iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro के अलावा iPhone 14 Pro Max को भी पेश किया था. 

Apple Event 2023 Live: आईफोन13 मिनी हो सकता है डिस्कंटीन्यू

रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल अपने आईफोन13 मिनी को डिस्कंटीन्यू कर सकता है, इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि आईफोन13 मिनी का स्टॉक मिनिमम पर आ गया है और अमेरिका में ही इसकी ऑनलाइन डिलीवरी के लिए 2-3 हफ्ते के समय की डिमांड की जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि कंपनी ने आईफोन13 मिनी का प्रोडक्शन बंद कर दिया है.

Apple Event 2023 Live: आईफोन 15 की नई सीरीज में क्या हो सकता है खास

आईफोन 15 की नई सीरीज कई सारे बदलावों के साथ आ रही है जिसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जर, बड़ी बैटरी, प्रो मॉडल्स में बेहतर जूमिंग कैपेसिटी, पेरिस्कोप लेंस और फास्ट चार्जिंग आदि शामिल हो सकते हैं, आईफोन प्रो मॉडल्स को इस बार कंपनी ब्लैक, सिल्वर, ब्लू और टाइटेनियम कलर में पेश कर सकती है. ये सब रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा रहा है. 

Apple Event 2023 Live: AirPods Pro में मिल सकता है ये अपडेट

कंपनी AirPods Pro को यूएसबी टाइप-सी चार्जर के साथ लॉन्च कर सकती है. हालांकि कहा जा रहा है कि इसमें बाकि कोई हार्डवयेर अपडेट नहीं होगा. हालांकि कंपनी सॉफ्टवेयर अपडेट जरूर इसमें दे सकती है जो बेहतर ऑटोमैटिक डिवाइस स्विचिंग, एयरपॉड्स से खुद म्यूट और अनम्यूट करने की क्षमता के आधार पर हो सकती है. कन्वर्सेशन अवेयरनेस नामक एक नई सुविधा मिल सकती है जिसके जरिए लोगों के बोलने पर स्वचालित रूप से मीडिया को बंद कर दिए जाने की सुविधा मिल सकती है.  

Apple Event 2023 Live: कब और कहां देखें एप्पल इवेंट लाइव

एप्पल का 'वंडरलस्ट' इवेंट आज 12 सितंबर भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू हो जाएगा. ये इवेंट तकरीबन 1.30 से 2 घंटे चलने की उम्मीद है. अगर आप ऐप्पल के इस लाइव इवेंट को देखना चाहते हैं तो एप्पल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल, ऐप्पल डॉट कॉम और ऐप्पल टीवी ऐप सहित कई प्लेटफार्मों पर लाइव देख सकते हैं.

बैकग्राउंड

Apple Event 2023 Live: एप्पल का सालाना इवेंट जिसे साल का सबसे बड़ा टेक इवेंट भी कहा जाता है आज रात 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू हो जाएगा. दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी दिग्गज एप्पल अपने 'वंडरलस्ट इवेंट' में नई iPhone 15 सीरीज लॉन्च करने वाली है जिसके बाद आईफोन 15 का इंतजार खत्म होने वाला है. वंडरलस्ट इवेंट एप्पल के क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय में ऐपल पार्क में आयोजित किया जाएगा. हर साल होने वाला ये सालाना इवेंट एप्पल के गैजेट्स के दीवानों के लिए सबसे बड़े इवेंट्स में से एक होता है और इसके लिए एप्पल के हेडक्वार्टर में सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 


Apple के सीईओ टिम कुक इस इवेंट में कंपनी की हालिया उपलब्धियों के बारे में बताएंगे और इसी साल भारत में खोले गए 2 एप्पल स्टोर के बारे में भी कुछ अपडेट दे सकते हैं. आईफोन सीरीज के नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने के साथ साथ एप्पल अपने वियरेबल वॉच के दो मॉडल भी लॉन्च कर सकता है, ऐसी उम्मीद है.


आईफोन 15 सीरीज को लेकर क्या हो सकता है अपडेट


iPhone 15 सीरीज का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और एप्पल के वंडरलस्ट इवेंट में कंपनी 4 आईफोन लॉन्च कर सकती है. इनमें iPhone 15, iPhone 15 प्लस, iPhone 15 प्रो और iPhone 15 प्रो मैक्स शामिल हो सकते हैं. मीडिया लीक्स में ये कहा जा रहा है कि इस सीरीज के तहत एप्पल प्रो मैक्स के बदले अल्ट्रा नाम यूज कर सकती है. हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ही iPhone 15 की कीमत भारत में 799 डॉलर या 65,000 रुपये से शुरू हो सकती है. 


आईफोन के अलावा और गैजेट्स भी होंगे लॉन्च 


ब्‍लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि एप्पल आईफोन के अलावा अपनी नई स्मार्टवॉच सीरीज, एप्पल Airpods और नए OS की जानकारी इवेंट में देने जा रही है. कंपनी iOS 17, iPadOS 17 और watchOS 10 पर अपडेट दे सकती है. एप्पल वॉच सीरीज 9 के बारे में अपडेट आ रहा है कि इस बार इसमें बेहतर हार्ट रेट सेंसर और  U2 चिप मिलने वाली है. ये सीरीज 2 साइज में उपलब्ध होगी जिसमें एक 41 मिमी और दूसरा 45 मिमी है. अल्ट्रा 2 को कंपनी मौजूदा 49 मिमी में लॉन्च कर सकती है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.