Best Deals on Amazon Sale: अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर आज दोपहर 12 बजे से सभी यूज़र्स के लिए समर सेल शुरू हो गई है. फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई सेल का नाम फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल है, जबकि अमेज़न पर चल रही सेल का नाम ग्रेट समर सेल है. हम आपको अपने इस आर्टिकल में अमेज़न सेल के दौरान शानदार डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ मिल रहे एक ऐसे प्रॉडक्ट के बारे में बताएंगे, जिसकी गर्मी में काफी जरूरत पड़ती है.


फ्रिज पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट


गर्मी के मौसम में अक्सर रेफ्रिजरेटर यानी फ्रिज की लोगों को काफी जरूरत पड़ती है. फ्रिज लोगों के कई काम को काफी आसान बना देता है. ठंडे पानी से लेकर फल, सब्जियां, दूध, खाना आदि को सुरक्षित रखने में फ्रिज काफी मददगार प्रॉडक्ट साबित होता है. यही कारण है कि फ्लिपकार्ट और अमेज़न दोनों प्लेटफॉर्म्स पर फ्रिज पर भारी-भरकम डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स दिए जा रहे हैं. 


हम आपको अपने इस आर्टिकल में एक ऐसे फ्रिज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत लाखों में हैं, लेकिन आप इसे अमेज़न सेल के दौरान सिर्फ 6,056 रुपये की नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदकर घर ला सकते हैं. इसके अलावा इस फ्रिज पर करीब 40-50 हजार रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. ये कोई मामूली फ्रिज नहीं है. यह सैमसंग का 633 लीटर का फ्रिज है, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI फीचर्स और WiFi की सुविधा के साथ आता है. आइए हम आपको इस फ्रिज पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बताते हैं.


डिस्काउंट और ऑफर्स की लिस्ट


इस फ्रिज का नाम सैमसंग वाई-फाई एनेबल्ड 5 इन 1 एसी (Samsung Wi-Fi Enabled Convertible 5 in 1 Side by Side Refrigerator) है.  अमेजन पर इस फ्रिज की एमआरपी 1,52,000 रुपये है, लेकिन इस सेल में इसे सिर्फ 1,09,000 रुपये में बेचा जा रहा है. 


इसके अलावा इस फ्रिज पर 7000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है.


ईएमआई के साथ ICICI Bank Credit Card से पेमेंट करने पर 15000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके बाद आप इसे 87,000 रुपये की कुल कीमत में खरीद पाएंगे.


बिना ईएमआई के ICICI Bank Credit Card से पेमेंट करने पर 14,750 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके बाद आप इसे 87,250 रुपये में खरीद पाएंगे.


इन सभी से अच्छा एक ऑफर HDFC Bank Credit Card पर मिल रहा है. इस कार्ड के जरिए ग्राहक इस फ्रिज को सिर्फ 6,056 रुपये की नो कॉस्ट ईएमआई पर इस फ्रिज को खरीद पाएंगे. ये नो कॉस्ट ईएमआई 18 महीने तक चलेगी. नो कॉस्ट ईएमआई का मतलब है होता है आप किस्त में फ्रिज को खरीद सकते हैं, और उसके लिए आपको ब्याज भी नहीं देना पड़ेगा.


इसके अलावा अगर आपके पास कोई पुराना फ्रिज है तो आप उसके बाद 10,476 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी पा सकते हैं.


इस फ्रिज की खासियत



  • यह सैमसंग का फ्रिज है.

  • यह फ्रिज 633 लीटर की क्षमता के साथ आता है.

  • यह एक 3 स्टार फ्रिज है.

  • इसमें फ्रोस्ट फ्री, डबल डोर जैसी सुविधा है.

  • इसमें कनवर्टिबल 5-इन-1 डिजिटल इनवर्टर की सुविधा है.

  • यह साइड बाय साइड फ्रिज है.

  • यह फ्रिज एआई फीचर्स से लैस है.

  • इसमें WiFi फीचर्स भी मौजूद है.

  • इसमें वाटर एंड आईस डिस्पेंसर की सुविधा भी उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें:


Quordle Hints and Answers of 2 May 2024: क्वार्डल गेम नंबर 829 के 5 हिंट, चुटकी में मिल जाएगा सही जवाब