नई दिल्ली: जियो फाइबर आने के बाद से एयरटेल के लिए ब्रॉडबैंड सर्विस में भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. अपने पुराने यूजर्स को बनाए रखने के लिए एयरटेल ब्रॉडबैंड सर्विस में नए नए ऑफर्स लेकर आ रहा है. एयरटेल ने हाल ही में अपनी V फाइबर सर्विस का नाम बदलकर एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर सर्विस कर दिया था. इसके अलावा एयरटेल की टीवी एप अब एयरटेल एक्सट्रीम एप में बदल चुकी है.

एयरटेल ने अपने एक्सट्रीम सर्विस यूजर्स के लिए ही नए ऑफर का एलान किया है. एयरटेल 299 रुपये के रिचार्ज में अपने यूजर्स को अनलिमिटिड डेटा दे ऑफर कर रहा है. हालांकि इस ऑफर का लाभ लेने के लिए एयरटेल ने एक शर्त रखी है.

ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ

एयरटेल के नए ऑफर का लाभ लेने के लिए पहले आपको 700 रुपये का बेसिक प्लान लेना होगा. इस प्लान में एयरटेल 100Mbps की स्पीड के साथ 150GB डेटा ऑफर करता है. 150Mbps की स्पीड खत्म होने के बाद यूजर्स के डेटा की स्पीड कम हो जाती है. लेकिन अब 299 रुपये का नया पैक लेकर 3TB यानी 3000GB तक डेटा ऑफर ले सकते हैं.

व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम से अलग दिखने के लिए फेसबुक ने डिजाइन किया नया लोगो

एक्स्ट्रा डेटा वाला यह प्लान दूसरे ऑफर्स पर भी लागू है. 999 रुपये में एयरटेल 200Mbps की स्पीड के साथ 300GB डेटा ऑफर करता है, जबकि 1,499 रुपये चुकाने पर 500GB डेटा मिलता है. इन दोनों प्लान्स में डेटा खत्म होने पर 299 रुपये का रिचार्ज करवा सकते हैं. सभी प्लान्स में एक्स्ट्रा डेटा की लिमिट 3TB है.

व्हाट्सएप पर जल्द आने वाला है डार्क मोड, जानें किसने दी है ये जानकारी