दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने की दूसरी बार शादी
ABP News Bureau | 05 Nov 2019 02:24 PM (IST)
दिसंबर 2016 में स्मिथ की मौजूदा पत्नी रोमी ने उनके तीसरे बेटे को जन्म दिया. 22 साल की उम्र में स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के सबसे युवा कप्तान थे उन्होंने इसके बाद टीम केलिए 117 टेस्ट खेले जहां उन्होंने 48.25 के एवरेज के साथ 9,265 रन बनाए थे.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने दूसरी बार शादी कर ली है. स्मिथ ने दो नवंबर को अपनी प्रेमिका रोमी लानफ्रांची के साथ शादी रचाई. स्मिथ के नाम दक्षिण अफ्रीका के सबसे युवा कप्तान होने का रिकॉर्ड है. 38 वर्षीय स्मिथ ने सोमवार को अपने शादी की फोटो ट्वीट की. उन्होंने लिखा, "दो नवंबर का दिन बहुत बेहतरीन था." इससे पहले, स्मिथ ने अगस्त 2011 में केप टाउन में आयरलैंड की गायिका मॉर्गन डीन से शादी की थी. दोनों के दो बच्चें भी हैं. हालांकि, फरवरी 2015 को दोनों ने घोषणा की कि वे तलाक ले रहे हैं. दिसंबर 2016 में स्मिथ की मौजूदा पत्नी रोमी ने उनके तीसरे बेटे को जन्म दिया. 22 साल की उम्र में स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के सबसे युवा कप्तान थे उन्होंने इसके बाद टीम केलिए 117 टेस्ट खेले जहां उन्होंने 48.25 के एवरेज के साथ 9,265 रन बनाए थे. इस दौरान उनके नाम 27 शतक और 38 अर्धशतक थे. वो अपने देश के तीसरे क्रिकेट हैं जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन हैं. वनडे की अगर बात करें तो स्मिथ ने कुल 6989 रन बनाए हैं जहां उनका एवरेज 37.98 का रहा है. इसमें 10 शतक और 47 अर्धशतक शामिल है. वो साल 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए थे.