अगर आप एक पेट लवर हैं और आपने घर में कुत्ता या बिल्ली रखी हुई है तो आप ये जरूर चाहेंगे कि आप अपने पेट एनिमल की सभी बाते समझे कि वह कब क्या कहना और बताना चाहता है. कुत्ते की वफादारी के किस्से तो आपने कई बार सुने होंगे. ऐसे में अगर आप अपने पेट एनिमल के सभी हाव भाव को मौके पर समझ पायें तो कई बार ये बड़ी परेशानी से भी आपको बचा सकता है. हालांकि पेट एनिमल के साथ परेशानी ये है कि ये कई तरह के एक्सप्रेशन देते हैं और इनका हाव भाव सामने वाले के हिसाब से बदलते रहता है. जैसे एक कुत्ते का एक्सप्रेशन आपके सामने कुछ और होगा और जब वह किसी दूसरे कुत्ते से मिलेगा तो तब वह कुछ और एक्सप्रेशन देगा. इसी तरह बिल्ली भी अलग-अलग एक्सप्रेशन देती है.


AI बताएगा सबकुछ 


द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लिंकन विश्वविद्यालय में पशु चिकित्सा व्यवहार प्रोफेसर डैनियल मिल्स ने कहा कि हम AI की मदद लेकर जानवरों और अपने बीच बेहतर कम्युनिकेशन स्थापित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह AI पिछले कुछ समय में अलग-अलग फिल्ड में अपना योगदान दे रहा है, इसे पेट एनिमल्स के लिए भी यूज किया जा सकता है और हम अपने पेट एनिमल्स को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं.


बिल्लियां देती हैं 276 फेसिअल एक्सप्रेशन 


डैनियल मिल्स की रिसर्च द साइंस डायरेक्ट जर्नल में बिल्लियों में चेहरे के भावों की जटिलता पर साझा किए गए एक अन्य शोध का अनुसरण करती है. इस रिसर्च में बताया गया कि बिल्लियां अन्य बिल्लियों के साथ बातचीत करते समय 276 चेहरे के भाव प्रदर्शित करती हैं. ऐसे में हर किसी को समझ पाना हम सभी के लिए मुश्किल है. ल्योन कॉलेज में सहायक मनोविज्ञान प्रोफेसर डॉ. ब्रिटनी फ्लोर्कीविक्ज़ ने कहा कि अन्य बिल्लियों के साथ बातचीत की तुलना में मनुष्यों की ओर निर्देशित होने पर बिल्लियों की अभिव्यक्तियाँ भिन्न होती हैं. यानि उनके हाव-भाव अलग होते हैं और वे हमारे साथ अलग तरह से कम्युनिकेट करती हैं.


डॉ. ब्रिटनी ने कहा कि कई फेसिअल एक्सप्रेशन होने की वजह से AI हमारी मदद उन्हें समझने में कर सकता है. मिल्स का दावा है कि AI की मदद लेकर कान की स्थिति जैसी विशिष्ट विशेषताओं को देखकर हम पेट एनिमल्स की बातों को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं. फिलहाल मिल्स और उनकी टीम ऑनलाइन मौजूद पेट एनिमल्स की वीडियो से एक AI सिस्टम तैयार कर रही हैं जो कुत्ते, बिल्ली और घोड़ो की बातों को समझने में हम सभी की मदद करेगा. उन्होंने कहा कि अगर आम इंसान ये सब यूज नहीं भी करता तो, एनिमल हेल्थ क्षेत्र में AI हमारी मदद कर सकता है. मिल्स की टीम वीडियो से अपने AI सिस्टम को ट्रेन कर रही है.


यह भी पढ़ें:


Room Heater : सर्दी शुरू होने से पहले 70% के डिस्काउंट पर खरीदें रूम हीटर, यहां मिलेगी पूरी जानकारी