नई दिल्लीः भारत सरकार ने इसी साल जून में चीन के पॉप्युलर शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक को बैन कर दिया था. सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए 100 से ज्यादा चीनी एप्स को देश में बैन किया था. टिकटॉक पर बैन लगने के बाद कई देसी शॉर्ट वीडियो एप्स ने धूम मचाई. इन एप्स को कुछ ही महीनों में लाखों लोगों ने डाउनलोड किया. टिकटॉक अब भी भारत में वापसी की कोशिश कर रहा है, लेकिन देसी एप्स का खुमार लोगों पर चढ़ चुका है. आज आपको उन देसी शॉर्ट वीडियो एप्स के बारे में बताएंगे, जो इस समय धूम मचा रहे हैं.


Roposo App
भारतीय शॉर्ट वीडियो एप रोपोसो को 10 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और यह सबसे ज्यादा पॉप्युलर एप है. प्ले स्टोर पर 10 लाख से ज्यादा रिव्यूज में इस एप को 4 स्टार रेट किया गया है. इस एप पर भी टिकटॉक की तरह वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं.


MX TakaTak App
एमएक्स टकाटक एप मेड इन इंडिया एप है. इसे टिकटॉक को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया था. प्ले स्टोर पर इसके 5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हैं. साथ ही इसकी ओवरऑल रेटिंग 4.2 स्टार है. लाखों लोग हर दिन इस एप पर अपने वीडियो अपलोड करते हैं. इसकी पॉप्युलरिटी भी लगातार बढ़ रही है.


Moj App
मोज एप देश में सबसे लोकप्रिय एप में शुमार है. इसके अब तक 5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हैं. प्ले स्टोर पर इसकी ओवरऑल रेटिंग 4.3 स्टार है. इस एप में कई ऐसे फीचर्स हैं, जो आपको टिकटॉक से बेहतर अनुभव प्रदान करता है. इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है.


Chingari App
चिंगारी एप भी भारत में डेवलप किया गया है. टिकटॉक बैन होने के बाद इस एप की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है. अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं. प्ले स्टोर पर उपलब्ध इस एप की ओवरऑल रेटिंग 4 स्टार है. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी धूम मचा रही हैं.