Whatsapp Hidden Features: वॉट्सऐप पर समय समय पर यूजर्स के लिए फीचर अपग्रेड किया जाता है. कई बार यूजर्स को इसकी जानकारी देर से लगती है. ये फीचर्स यूजर्स के एक्सपिरियंस को काफी मजेदार बनाते हैं और उनका टाइम भी बचाते हैं. आज हम आपको वॉट्सऐप के ऐसे ही 7 फीचर्स के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे. ये फीचर्स आपके लिए बड़े काम के हो सकते हैं. आइए, इसे डिटेल में जानते हैं. 


आपके व्हाट्ऐप पर AI


आप "हे पैट" नाम के टूल का उपयोग करके वॉट्सऐप पर एआई असिस्टेंट से सवाल कर सकते हैं. बस उनकी वेबसाइट पर जाएं, वॉट्सऐप पर चैट शुरू करें और आपका इसको जवाब भी आसानी से मिल जाएगा. 






 


एक से ज्यादा ऐप्स कर सकते हैं एड


अब आप पहले की तरह अतिरिक्त ऐप्स इंस्टॉल करने की परेशानी के बिना कई अकाउंट्स को आसानी से मैनेज कर सकते हैं. इन नई सुविधाओं के साथ अकाउंट्स के बीच आसानी से एड करें और स्विच करें. 






वॉट्सऐप पर भेजें HD Quality Photos


वॉट्सऐप पर आप एचडी क्वालिटी में फोटोज भेज सकते हैं. फोटोज शेयर करते समय केवल एचडी मोड चुनकर आप आसानी से इसे भेज सकते हैं. 






टेक्स्ट को इमोजी के साथ बदलें


वॉट्सऐप सेटिंग्स में जाकर आप इस फीचर को इनेबल कर सकते हैं. इसके बाद आप जो भी लिखेंगे उनका इमोजी तैयार हो जाएगा.






बिना सेव किए मैसेज भेजें


अब आप बिना किसी नंबर को सेव किए मैसेज भेज सकते हैं. इसके लिए आपको बस ये ट्रिक अपनाना है. 






स्टीकर्स भी कर सकते हैं क्रिएट


आसानी से अपने मुताबिक स्टिकर बना सकते हैं. उन्हें सेव कर सकते हैं और कहीं भी उपयोग कर सकते हैं. स्टिकर बनाने के लिए AI टूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.






बड़े काम आएंगे ये शॉर्टकट


यदि आपके पीसी पर वॉट्सऐप है, तो आप चैट करने और अच्छे तरीके से काम करने के लिए उनके शॉर्टकट का उपयोग कर सकते हैं.






ये भी पढ़ें-


आ गया सिर्फ 1 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, इस कंपनी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता पैक, मिलेंगे ये फायदे