5G Scam in India :  भारत में 5जी नेटवर्क को एक अक्तूबर से रोलआउट कर दिया गया है. इसी तारीक को प्रधानमंत्री ने 5जी नेटवर्क के लॉन्च के संबंधित घोषणा नई दिल्ली के प्रगति मैदान से की थी. इसके बाद भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल और रिलायंस जियो दोनों ने ही कुछ सिलेक्टेड शहरों से 5G रोलआउट शुरू कर दिया है और इस कंपनियों ने यह भी दावा किया है कि साल 2024 तक पूरे भारत में 5g नेटवर्क को कवर करने की योजना है. 5जी नेटवर्क घोषणा के कुछ ही दिनों बाद से साइबर फ्रॉड भी एक्टिव हो गए हैं और इस वजह से विभिन्न राज्यों के कई यूजर्स इस फ्रॉड का शिकार भी हुए हैं. इस तरह आप 5जी सेवाएं अपने फोन में कैसे चालू कर सकते हैं और किस तरह नहीं, इस बात की पूरी जानकारी का आपको पता होना जरूरी है. इससे आप 5g स्कैम से बच सकते हैं. आइए जानते हैं, वह कौन सी गलतियां है जो नॉर्मली यूजर्स कर रहे हैं और निसान उठा रहे हैं, अतः ये गलतियां भूल कर भी ना करें.


मैसेज के जरिए आए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें


यूजर्स को SMS, वॉट्सएप और ईमेल के जरिए कुछ लिंक मिलते हैं, ये लिंक स्कैमर्स फोन को 5G के लिए अपडेट करने के नाम से यूजर्स को भेजते हैं. दरअसल किसी यूजर को ये लिंक्स बिना एक स्कैम होता क्योंकि ये लिंक मैलवेयर से भरे होते हैं. इसपर क्लिक करते ही यूजर की पर्सनल डिटेल्स स्कैमर्स तक पहुंच जाती हैं, जिससे आपको भरी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. अगर आपको भी SMS, वॉट्सएप और ईमेल के जरिए कोई लिंक मिला है जिसमें आपके सिम कार्ड को 4 जी से 5 जी में अपग्रेड करने का दावा किया गया हो, तो आप भूलकर भी इन लिंक्स को ओपन न करें.


रिमोटली 5G को एक्टिव करना


यदि किसी व्यक्ति ने आपके फोन में रिमोटली 5G को एक्टिव करने का दावा किया है तो आपको सतर्क हो जाना जरूरी है क्योंकि इससे आपके फोन में 5g को एक्टिव नहीं किया जा सकता है. ऐसे किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी और आपके फोन पर आए ओटीपी को शेयर न करें. साथ ही कोई भी ऐसा ऐप डाउनलोड ना करें जो वेरिफाइड न हो या फिर आपके फोन में 5जी सेवाओं को एक्टिव करने का वादा करता हो. इसके लिए सिर्फ केवल अपने दूरसंचार सेवा प्रदाता की ऑफिशियल ऐप पर ही भरोसा करें. 


अन्य गलतियां


5G इंटरनेट केवल उन्हीं शहरों में उपलब्ध है जहां पर टेलीकॉम कंपनियों ने 5g नेटवर्क को लॉन्च किया है. यह इससे अलग कहीं शुरू नहीं हो सकता है, अतः अपने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के अपने शहर में 5G लॉन्च करने का वेट करें. इस तरह से भी 5G को एक्टिवेट करने से संबंधित धोखाधड़ी के मामले सामने जमाए हैं. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि 5G इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए आपके पास 5G फोन होना आवश्यक है और 5G चलाने के लिए नए सिम की जरूरत नहीं है. बता दें कि एयरटेल और जियो टेलीकॉम कंपनियां इस बात को के चुकी हैं कि 4G सिम ही 5G सक्षम हैं. 


यह भी पढ़ें


Airtel 5G Plus: भारत में आया 5जी का युग, आपके लिए क्या हैं एयरटेल 5G प्लस के मायने