5 Best Gaming Laptop: अक्सर देखने को मिलता है कि Gaming Laptops का ज्यादातर इस्तेमाल गेमर्स ही करते हैं. गेमर्स को दमदार फीचर्स वाला लैपटॉप चाहिए होता है, जिससे उनका गेमिंग एक्सपीरियंस मजेदार हो जाए. अगर आप भी एक गेमिंग लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन्स बताने जा रहे हैं.


फ्लिपकार्ट पर इन दिनों बड़ा ऑफर चल रहा है, जिसमें आपको कई दमदार ब्रैंड्स जैसे Asus, Lenovo, MSI, Acer के बेहतरीन लैपटॉप मिल जाएंगे.


ASUS TUF Gaming F15 11th Generation


4.3 यूजर रेटिंग के साथ आने वाले ASUS TUF Gaming F15 11th Generation लैपटॉप फ्लिपकार्ट पर पूरे 32 फीसदी डिस्काउंट के साथ मिलने वाला है. डिस्काउंट के बाद आपको ये लैपटॉप 50 हजार 990 रुपये में मिलने वाला है. इस लैपटॉप में आपको 1 साल की वारंटी मिलेगी. यह दमदार बैटरी के साथ आता है, जिसमें आपको 15.6 इंच 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है और हैवी ऐप्स का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है. 



Lenovo IdeaPad Gaming 3 Intel Core i5


अगला लैपटॉप Lenovo IdeaPad Gaming 3 Intel Core i5 है, जिसकी 11th जेनरेशन पर आपको 36 फीसदी छूट मिल रही है. वैसे तो इस लैपटॉप की कीमत 71 हजार 290 है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर अभी ये 45 हजार 490 रुपये में मिलने वाला है. इसके अलावा अगर आप एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करते हो तो आपको 5 फीसदी कैशबैक मिलने वाला है. इस लैपटॉप में आपको 15.6 इंच फुल एचडी और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है. 



MSI GF63 Intel Core i5 12th Gen


तीसरे गेमिंग लैपटॉप की बात करें तो ये MSI GF63 Intel Core i5 12th Gen है, जो कि फ्लिपकार्ट पर 54 हजार 990 रुपयेमें मिल रहा है वो भी पूरे 43 फीसदी डिस्काउंट के साथ...वैसे तो इस गेमिंग लैपटॉप की कीमत 97 हजार 990 रुपये हैं. अगर आप एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करते हो तो आपको 5 फीसदी कैशबैक मिलने वाला है. इसके साथ ही आपको फ्लिपकार्ट पर और भी ऑफर मिल जायेंगे.



Acer Aspire 7 Intel Core i5 12th Gen


अगला गेमिंग लैपटॉप Acer Aspire 7 Intel Core i5 12th Gen है, जो कि 34 फीसदी छूट के साथ फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है. इस लैपटॉप में आपको कई शानदार फीचर्स मिलेंगे. फ्लिपकार्ट पर आप इस लैपटॉप को सिर्फ 54 हजार 990 रुपये में खरीद पाएंगे. इसमें आपको 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलने वाला है, जो कि 4.2 रेटिंग के साथ आता है. 




HP Victus AMD Ryzen 5 Hexa Core


पांचवा और आखिरी गेमिंग लैपटॉप HP Victus AMD Ryzen 5 Hexa Core है, जो कि फ्लिपकार्ट पर 48 हजार 990 रुपये में मिल रहा है. अगर आप एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करते हो तो आपको 5 फीसदी कैशबैक मिलने वाला है. इसके साथ ही आपको और भी ऑफर्स मिलने वाले हैं. 


यह भी पढ़ें:-


Free Fire Max Redeem Codes Today: 19 मई 2024 के एक्टिव रिडीम कोड्स, इस प्रोसेस को पूरा करने पर फ्री मिलेंगे कई इन-गेम आइटम्स