फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp पर हर दिन करीब एक हजार करोड़ से ज्यादा मैसेज भेजे जाते हैं. ये हम नहीं कह रहे बल्कि फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग ने इसकी जानकारी दी है. जकरबर्ग ने ये भी बताया कि व्हाट्सऐप और फेसबुक के दूसरे ऐप्स हर दिन 250 करोड़ से ज्यादा लोग यूज करते हैं.


500 करोड़ से ज्यादा बार हुआ डाउनलोड
एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर महीने तक व्हाट्सऐप के 200 करोड़ ऐक्टिव यूजर्स थे और जनवरी महीने में ऐंड्रॉयड डिवाइसेज पर व्हाट्सऐप को 500 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया. वहीं इसी महीने तक फेसबुक मेसेंजर पर 130 करोड़ यूजर्स ऐक्टिव थे. इतनी बड़ी संख्या में इसके यूजर्स होने के साथ ही ये दूसरा नॉन-गूगल ऐप्लिकेशन बन गया है.


मेंसेजर और इंस्टाग्राम को किया गया इंटीग्रेट
इसके अलावा मार्क जकरबर्ग ने बताया कि कंपनी ने नए अपडेट के साथ मेसेंजर और इंस्टाग्राम को इंटीग्रेट कर दिया है, जिसके बाद ये इंटीग्रेशन यूजर्स को काफी अच्छा लगा. यूजर्स की तरफ से हमें पॉजिटिव फीडबैक मिला है. पिछले दिनों सोशल मीडिया के कई ऐप्स में नए फीचर्स ऐड किए गए. जिसमें व्हाट्सऐप पर Mute Always का ऑप्शन भी शामिल है.


ये भी पढ़ें


फेसबुक पर बिताते हैं जरूरत से ज्यादा टाइम! एक फीचर की मदद से करें अपना टाइम मैनजमेंट

आपके देखने से पहले ही WhatsApp मैसेज डिलीट हो जाए तो नो टेंशन, इस ट्रिक से रिकवर हो जाएंगे मैसेज