डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना महामारी से जंग में योद्धा की तरह सबसे आगे रहे । कोरोना को हराने के लिए अपनों से दूर रहकर इन्फेक्शन के चौतरफा खतरे में काम किया । इतना सब करने के बावजूद उन्हें सोशल बायकॉट और कभी-कभी हिंसा भी झेलनी पड़ी।
...
ABP न्यूज़ प्रस्तुत करता है 'सुपर डॉक्टर' - एक ऐसी पहल जिसमें सभी डॉक्टर्स और मेडिकल कर्मचारियों को उनके सेवा भाव के लिए तहे दिल से धन्यवाद करता हैं।