Zika Virus in Kanpur: कानपुर में कोरोना के केसेस अब ना के बराबर हैं लेकिन जीका वायरस के संक्रमितों की बढ़ती संख्या स्वास्थ विभाग की नींद उड़ा रही है. अबतक कानपुर शहर में कुल 89 जीका वायरस संक्रमित मिल चुके हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस बात को पता लगाने में असफल साबित हुआ है कि जीका वायरस आया कहां से. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग का पूरा जोर शोर से रिडक्शन पर लगा हुआ है जिसके लिए 100 से ज्यादा टीमें सर्विलांस और सर्वे का काम कर रही हैं. इस बीच जीका वायरस के प्रकोप को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों से मच्छरों की धरपकड़ तेजी से की जा रही है.


दिल्ली और लखनऊ की टीमें स्थानीय स्वास्थ्य की टीमों के साथ मिलकर कंटेनमेंट जोन में लगातार काम कर रही हैं. एंटी लारवा स्प्रे और दवा का छिड़काव करके जीका वायरस के प्रसार को रोकने पर पूरा जोर लगा कर रखा गया है. बताया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कन्टेनमेंट एरिया से 250 मच्छरों को पकड़कर जांच के लिए स्पेशल ट्रेन से भेजा है. इससे पहले जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट आफ मलेरिया रिसर्च दिल्ली भेजे गए मच्छरों में से एक में जीका वायरस मिला था. जिसके बाद जीका वायरस मच्छरों से फ़ैल रहा है इस बात की पुष्टि हुई थी.


जल्द Zika Virus की कानपुर में ही जांच शुरू हो जाएगी


हालांकि स्वास्थ्य विभाग अबतक यह नहीं पता लगा पाया है कि मच्छरों में जीका वायरस आया कहा से. इस बीच स्वास्थ्य महकमे की टीम लालबंगला, जेके कॉलोनी, ओमपुरवा, काकोरी, एयरफोर्स स्टेशन, हरजिंदर नगर, काजी खेड़ा, लालकुर्ती, जाजमऊ, काकोरी, शिव कटरा, आदर्श नगर, तिवारीपुर बगिया, पोखरपुर, केडीए कालोनी, ओमपुरवा, गिरिजा नगर में हर घर से मच्छरों को पकड़ कर उनकी सैंपलिंग करवा रही है.


इस बीच शहर में लगातार बढ़ रहे जीका वायरस मरीजों की संख्या को देखते हुए जांच किट मंगवा ली है. जिसके बाद जल्द Zika Virus की कानपुर में ही जांच शुरू हो जाएगी. दरअसल, अभी तक जांच के नमूने पुणे और लखनऊ भेजे जा रहे थे. इसलिए इसमें रिपोर्ट आने में देरी हो रही थी. स्वास्थ्य विभाग लगातार कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के साथ ही एंटी लारवा स्प्रे, फॉगिंग और दूसरे उपाय कर रहा है, जिससे एडीज मच्छर का प्रकोप कम हो सके.


यह भी पढ़ें :-


Uttarakhand Elections: हरीश रावत का बड़ा एलान- सत्ता में आने पर गैरसैंण को बनाएंगे स्थायी राजधानी


Chhath Puja 2021: छठ पूजा पर यूपी में रहेगी छुट्टी, सीएम योगी ने दिए निर्देश, डीएम लेंगे फैसला