सुल्तानपुरः उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की शाम जहां बच्चों के बीच हुये विवाद में कई राउंड फायरिंग में जहां एक युवक गोली लगने से घायल हो गया था, वहीं सोमवार देर शाम फिर गोली लगने से एक युवक के घायल होने की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. फिलहाल घायल युवक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है. वहीं पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.


पुरानी रंजिश में मारी गोली


.दरअसल कुड़वार थानाक्षेत्र के महराजगंज के रहने वाले अमीर अहमद अपना काम खत्म कर वापस घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में ही दुल्लापुर गांव के पास पुरानी रंजिश में इन्हें गोली मार दी गई. आनन फानन में अमीर अहमद को जिला अस्पताल लाया गया जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने इसे लखनऊ रेफर कर दिया है.


सुलह करने से इंकार करने पर मारी गोली


परिजनों की मानें तो गांव के ही रिजवान से इनका नाली निकालने को लेकर विवाद चल रहा है. इसके पहले भी आरोपियों द्वारा इनके पिता नसीर अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में रिजवान का बेटा जेल में है. आरोप है कि सुलह करवाने को लेकर विपक्षी दबाव बना रहे थे. लेकिन जब अमीर ने इनकार कर दिया तो आज उसे भी गोली मार दी गई.


जांच में जुटी पुलिस


वहीं गोली लगने की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. सूचनापर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. वहीं गांव में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. एसपी विपिन मिश्रा की मानें तो तालाब में नाली निकालने को लेकर दोनो पक्षों में 2013 से विवाद चल रहा है. फिलहाल तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की बात उनके कही जा रही है.


इसे भी पढ़ेंः
CBSE Class 10, 12 Board Exams 2022: दो भागों में बांटा जाएगा एकडमिक सेशन, परीक्षा के महीनों की भी घोषणा की गई


पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाकर BJP ने साधे कई समीकरण, युवा वोटर्स पर खास नजर