सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बदमाशों ने रंजिश की वजह से युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. इस पूरी घटना के पीछे पुलिस की ही लापरवाही सामने आ रही है. आरोपियों के खिलाफ पहले ही मुकदमा दर्ज करवाया गया था, जिसे लेकर पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं गई और नतीजा ये रहा कि युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी.


मामला दोस्तपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर रायपट्टी गांव का. यहां रहने वाले हरिप्रसाद जायसवाल का गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था. जिसे लेकर हरिप्रसाद की मां कैलाशा देवी ने गांव के ही रामसहाय, जयमंगल, राजमंगल, अंकित, अम्बे, अमन और पप्पू के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया था. इतना ही नहीं होली के त्योहार के दौरान भी विवाद के चलते एक और मुकदमा दर्ज कराया गया था.


आरोप है कि पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज करने के बाद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. बुघवार सुबह हरिप्रसाद घर से निकला तो आरोपियों ने उसे दौड़ा लिया. जान बचाने के लिए हरिप्रसाद एक राइस मिल में घुस गया जहां बदमाशों ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. परिजनों का कहना है कि जानकारी होते हुए भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.



हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस अधिकारी ने स्थानीय पुलिस फटकार लगाते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.


यह भी पढ़ें:



Kanpur: दारोगा की अभद्रता का ऑडियो वायरल करने वाले युवक पर पुलिस का थर्ड डिग्री टॉर्चर, थाने बुलाकर रातभर पीटा


Haridwar: आकाशीय बिजली गिरने से नहीं ढही थी हर की पौड़ी की दीवार, ये है हादसे की असली वजह