उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और पीलीभीत लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की शान में कसीदे गढ़े हैं. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उनके साथ एक तस्वीर शेयर कर जितिन प्रसाद ने कहा कि आपके साथ काम कर के मुझे गर्व की अनुभूति होती है.
जितिन प्रसाद ने कहा- केंद्रीय मंत्रिमंडल में पहली बार युवा मंत्री के रूप में मुझे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व में काम करने का सम्मान मिला. आज जब वह राज्यसभा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं तो वह अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ रहे हैं जहां उन्हें राष्ट्र के प्रति उनके अमूल्य योगदान और उनकी गरिमा के लिए याद किया जाएगा.
खरगे ने लिखी चिट्ठीइससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तीन दशक से अधिक समय की संसदीय पारी के समापन के मौके पर मंगलवार को देश के लिए उनके योगदान का उल्लेख किया और कहा कि वह सदैव मध्यवर्ग एवं आकांक्षी युवाओं के नायक बने रहेंगे.
मनमोहन सिंह का राज्यसभा के सदस्य के तौर पर कार्यकाल बुधवार को पूरा हो रहा है.खरगे ने सिंह को पत्र लिखकर पार्टी एवं देश के लिए उनके योगदान को याद किया और उनका आभार जताया.
पत्र में खरगे ने कहा, 'तीन दशकों से अधिक समय तक सेवा करने के बाद एक युग का अंत हो गया. बहुत कम लोग कह सकते हैं कि उन्होंने आपसे अधिक समर्पण और अधिक निष्ठा से हमारे देश की सेवा की है. बहुत कम लोगों ने देश और उसके लोगों के लिए आपके जितना काम किया है.'
मनमोहन सिंह साल 2004 से साल 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. वह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर भी थे.