Allahabad High Court Bar Association Elections: प्रयागराज में इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के लिए आज (बुधवार) 3 अप्रैल को मतदान होगा.  इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है.  एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव के लिए आज मतदान होना है. इलाहबाद हाई कोर्ट के मैदान में  ही पूरी व्यवस्था की गई है.  


बार एसोसिएशन के लिए वोटिंग सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक होगी. इस वर्ष के चुनाव में लगभग साढ़े नौ हजार अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान के बाद मतपेटियों को सीलबंद करके कड़ी सुरक्षा में बार एसोसिएशन के कार्यालय में रखा जाएगा.


वोटिंग के लिए की गई खास तैयारी
अधिवक्ताओं को मतदान के लिए पूरी ड्रेस में हाईकोर्ट बार के आई कार्ड के साथ आना अनिवार्य होगा. इसके बगैर उन्हें मताधिकार से वंचित कर दिया जाएगा. मतदान के लिए 16 पोलिंग बूथ व इतने ही प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. एक बूथ वरिष्ठ अधिवक्ताओं, 30 वर्ष से अधिक की सदस्यता वाले वकीलों और महिला अधिवक्ताओं के लिए होगा.


अन्य 15 बूथों में सामान्य मतदाता अधिवक्ता अल्फा वेटिकली मतदान कर सकेंगे. प्रत्येक बूथ के लिए दो दर्जन से ज्यादा कैबिन बनाए गए हैं. जहां बैठकर वकील व अधिवक्ता अपने पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष में वोट कर सकेंगे. 


मतदान पूरी तरीके से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराया जाएगा. इस साल चुनाव में 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए कुल 206 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष के पांच, संयुक्त सचिवों के चार और कार्यकारिणी सदस्यों के 15 पद शामिल हैं


मुख्य चुनाव अधिकारी वीएम जैदी, चुनाव अधिकारी विनोद कांत श्रीवास्तव, आरसी सिंह, वशिष्ठ तिवारी, चंदन शर्मा और प्रभाकर अवस्थी ने इस बात की जानकारी दी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की बार एसोसिएशन एशिया की सबसे बड़ी एसोसिएशन है. वोटिंग को देखते हुए हाईकोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 


UP Lok Sabha Election 2024: 'यूपी में बमबाजी नहीं, हर-हर बम-बम होगा'- सीएम योगी