UP News: योगी के मंत्री अनिल राजभर ने सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को लेकर विवादित बयान दिया है. यूपी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने ओम प्रकाश राजभर को बेशर्म बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर कंफ्यूज नेता हैं और ओम प्रकाश गठबंधन के लिए सहारा खोज रहे हैं. वहीं योगी के मंत्री ने कहा कि मऊ के जनप्रतिनिधि जेल में है विकास कहां से संभव होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निश्चित है कि यह नगर निकाय चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल है.

मऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 2 दिनों से क्षेत्र में भ्रमण कर रहा हूं और यह लग रहा है कि जनता ने पूरी तरह से मन बना लिया है. विजय को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का हमारा संगठन हम सभी लोग मिलकर प्रयास कर रहे हैं. जनता एक तरह से इंतजार कर रही है बीजेपी के लोग कब हमारे पास आएं और हमसे बात करें काफी दिनों से जो विकास का मऊ पिछड़ गया है. ऐसे लोगों को मौका दिया जिन लोगों ने कभी यहां का कोई विकास नहीं किया. यहां का व्यापारी अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है और यहां का कामगार अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है. जवानों ने कहा कि मऊ का विकास होना चाहिए.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां का नौजवान डबल इंजन सरकार बनाकर अब ट्रिपल इंजन सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन दे रहा है. चुनाव धीरे-धीरे उठ रहा है, अब पूरी तरह से फिजा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बनती नजर आ रही है. हमारा उम्मीदवार कमल का निशान होता है, हमारे यहां किसी भी प्रकार की कोई गुट बंदी या किसी भी प्रकार का कोई मनमुटाव नहीं होता है. टिकट की घोषणा के बाद सभी प्रत्याशी के साथ कमल के निशान के चुनाव चिन्ह के प्रचार में लग जाते हैं.

Mainpuri News: मैनपुरी की 'गालीबाज' जेलर, कोमल मंगलानी का सिपाही को मंच से अपशब्द कहते वीडियो वायरल