UP Govt Decision: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अहम मंगलवार को फैसला लेते हुए राज्य के करीब एक करोड़ छात्रों को टैबलेट या फिर स्मार्टफोन देने का ऐलान किया है. कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि टेक्निकल, पॉलिटेक्निक, मेडिकल और नर्सिंग के छात्रों को टैबलेट्स दिए जाएंगे.


उन्होंने कहा कि 60 लाख से 1 करोड़ युवाओं को ये टैबलेट देने की योजना है. जिलाधिकारी के निर्देशन में 6 सदस्यों की एक कमेटी इसे जिले में क्रियान्वित करेगी. इस योजना पर सरकार 3,000 करोड़ खर्च करेगी. नवंबर से सरकार छात्रों की लिस्टिंग करेगी.


सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि कानपुर में अटल जी की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव पास हुआ है. इसके अलावा, आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) कैटगरी के तहत एलआईजी मकान खरीदने वालों को अब स्टाम्प ड्यूटी के लिए पांच सौ रूपये ही शुल्क देना होगा.


उन्होंने कहा कि 23 बस स्टेशन PPP मॉडल पर तैयार होने थे लेकिन 17 बस स्टेशन में कुछ टेक्निकल दिक्कत आयी. अब इसमें टेंडर प्रक्रिया में कुछ बदलाव को मंजूरी दी गयी है. असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, जन आरोग्य योजना के लिए रजिस्टर्ड श्रमिकों को मिलेगा, असंगठित क्षेत्र के श्रमिक लगभग 4.5 करोड़ हैं.


ये भी पढ़ें:


Om Prakash Rajbhar: यूपी मंत्रिमंडल विस्तार पर ओपी राजभर का निशाना, कहा- ये संविदा पर नियुक्ति है


UP Cabinet: योगी सरकार के नए मंत्री आज संभालेंगे कामकाज, जानिए- किसे मिला कौन सा मंत्रालय