Woman Police Chowki in Uttar Pradesh: यूपी में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर रोक लगाने के लिए योगी सरकार (Yogi Government) तमाम कोशिशें कर रही हैं. बीते साल मिशन शक्ति (Mission Shakti) अभियान चलाकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई थी. वहीं, अब सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, योगी सरकार मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रदेशभर में 82 महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों की स्थापना कर रही है. आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह को महिला पुलिस चौकियों का नोडल अधिकारी बनाया गया है. इससे पीड़ित महिलाओं के मामले की जल्द सुनवाई हो सकेगी.


लखनऊ में होंगी पांच चौकियां
राजधानी लखनऊ में कई थाने तो हैं, लेकिन महिला थाना सिर्फ एक ही है. सरकार ने फैसला लिया है कि लखऊ में अलग-अलग जगहों पर पांच से ज्यादा महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनाई जाएंगी. अमर उजाला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन चौकियों की मॉनिटरिंग वीमेन क्राइम एंड सेफ्टी सेल के प्रभारी की होगी. राजधानी में ऐसी जगहों पर महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकियां बनेंगी, जहां पीड़ित महिलाएं आसानी से पहुंच सके.


उच्च स्तरीय समिति ने सुझाव
खबर के मुताबिक, महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के मामले लंबित रहते थे. इस कारण उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था. समिति ने ही महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों के निर्माण का सुझाव दिया था.



ये भी पढ़ें:


Yamuna Expressway Toll Price: यमुना एक्सप्रेसवे पर महंगा होगा सफर, टोल दरों में इजाफा, जानिए- नए रेट


महंत नरेंद्र गिरि केस: आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी की रिमांड पर फैसला आज,  CBI ने की है मांग