Yogi Cabinet Meeting Decision: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने ग्रेटर नोएडा को बड़ा तोहफा दिया है. मेट्रो की कनेक्टिविटी बोड़ाकी तक बढ़ायी जाएगी. मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मेट्रो विस्तार को हरी झंडी मिल गई. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) की मौजूदा एक्वा लाइन का 2.6 किमी विस्तार किये जाने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट ने मुहर लगाई. बोड़ाकी स्टेशन तक मेट्रो की लाइन बिछने से ग्रेटर नोएडा की कनेक्टिविटी दिल्ली तक हो जाएगी. दादरी, ग्रेनो और नोएडा रूट के यात्रियों को भी फायदा होगा. वर्तमान दादरी वासियों को अलग-अलग साधनों से ग्रेनो और नोएडा का सफर करते हैं. डिपो स्टेशन से 2.6 किमी आगे बोड़ाकी तक मेट्रो लाइन बढ़ाए जाने के डीपीआर को योगी कैबिनेट ने स्वीकृति प्रदान कर दी. 


ग्रेटर नोएडा को मिली दो अहम सौगात


ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी में मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (MMTH) प्रस्तावित है. मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब परियोजना की कुल लागत 416.34 करोड़ अनुमानित है. परियोजना से परिवहन और कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी. बोड़ाकी तक मेट्रो विस्तार के लिए पूर्व में डीपीआर तैयार कर लिया गया था. बावजूद इसके बजट के अभाव में मामला अटक जाता था. अब योगी कैबिनेट ने मेट्रो विस्तार को हरी झंडी दिखा दी है. मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब से विकास को पंख लग सकता है. 


मेट्रो और फिल्म सिटी को मिली मंजूरी


योगी कैबिनेट ने दूसरी महत्वकांक्षी परियोजना को भी मंजूरी दी है. ग्रेटर नोएडा में अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के निर्माण पर मुहर लग गई है. ई-टेंडर माध्यम से हायर बिडर के चयन को स्वीकृति प्रदान की गई. अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी निर्माण के प्रथम चरण की अनुमानित लागत 1510 करोड़ रुपये है. कैबिनेट ने हायर बिडर को लेटर ऑफ कंफर्ट जारी किये जाने का अनुमोदन किया है. अंतराष्ट्रीय फिल्म सिटी में प्रोडक्शन का काम हो सकेगा. 


Lok Sabha Election 2024: यूपी की इस सीट से चुनाव लड़ेंगे रामायण के 'राम' अरुण गोविल, बीजेपी की दूसरी लिस्ट में आएगा नाम?