Yogi Adityanath Oath Ceremony: जीत की हैट्रिक लगाने वाले बरेली (Bareilly) शहर विधानसभा से विधायक डॉ अरुण कुमार (Dr. Arun Kumar) सक्सेना को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाये जाने पर उनके घर पर जश्न मनाया जा रहा है. ढोल नगाड़ों के साथ जमकर आतिशबाजी हो रही है और लोग एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं. यही नजारा पांचवीं बार जीत का शेहरा अपने सर पर सजाने वाले आंवला से विधायक धर्मपाल सिंह लोधी (Dharam Pal Singh) को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर उनके घर पर भी जश्न मनाया जा रहा है.

कैसा रहा है धर्मपाल सिंह लोधी करियरबरेली के दो ऐसे विधायक जिन्होंने लगातार जीत की हैट्रिक लगाई है. उन्हें उनकी मेहनत का गिफ्ट मिलने का समय आ गया है. दोनों विधायकों को योगी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. आंवला विधानसभा से पांचवीं बार जीत दर्ज करने वाले धर्मपाल सिंह लोधी को कैबिनेट मंत्री बनाया जा रहा है. वो इससे पहले कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. धर्मपाल सिंह ने क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी मेंबर) से राजनीति की शुरूआत की थी. उसके बाद वो ब्लॉक प्रमुख बने. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, बीजेपी के टिकट पर पहली बार 1996 में विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. 2002 में भी धर्मपाल सिंह ने जीत दर्ज की लेकिन 2007 में बसपा से चुनाव लड़े आरके शर्मा ने धर्मपाल सिंह को हरा दिया. हालांकि 2012, 2017 और 2022 में लगातार जीत दर्ज की. धर्मपाल सिंह पंचायती राज और सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

कैसा रहा है अरुण सक्सेना का करियरबात करें अगर डॉ अरुण कुमार सक्सेना की, तो वो लगातार तीन बार जीत दर्ज कर चुके हैं. 2012, 2017 और 2022 में डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने जीत दर्ज की. उन्हें योगी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है और उन्हें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी मिली है. डॉ अरुण कुमार बरेली की शहर सीट से चुनाव लड़े थे. हालांकि 2007 के चुनाव में डॉ अरुण कुमार समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़े थे, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं खुशी में सवा कुंतल लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया.

ये भी पढ़ें-

Yogi Government 2.0: पिछली सरकार में थे कानून मंत्री, अब बने डिप्टी सीएम, जानें- कैसा रहा है ब्रजेश पाठक का राजनीतिक सफर?

Yogi Adityanath Shapath Grahan: 'मैं आदित्यनाथ योगी ईश्वर की शपथ लेता हूं....', लगातार दूसरी बार यूपी के सीएम बन रचा इतिहास