Yogi Adityanath Oath Ceremony: एक बार फिर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शीर्ष पद को सुशोभित कर रहे हैं. बता दें कि योगी सरकार में सहयोगी दलों के दो मंत्री बनाए गये हैं. वहीं केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) को डिप्टी सीएम (Deput CM) की कुर्सी मिली है. कुल 52 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली है, जिसमें 18 कैबिनेट, 14 राज्यमंत्री और 20 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए गए हैं.


किस जाति के कितने मंत्री?



  • योगी मंत्रीमंडल में सवर्ण सबसे ज्यादा मंत्री बनाए गए

  • ओबीसी समाज के भी 20 मंत्री बनाए गए

  • यादव और मुस्लिम समाज के 1-1 मंत्री बनाए गए

  • सिख और एसटी समाज के भी 1-1 मंत्री


किस वर्ग से कितने



  • सवर्ण - 22

  • क्षत्रिय – 7

  • ब्राह्मण – 7

  • वैश्य - 4

  • भूमिहार - 2

  • कायस्थ – 1

  • खत्री - 1

  • ओबीसी - 20

  • कुर्मी – 4

  • जाट - 3

  • निषाद – 2

  • लोधी - 2

  • कश्यप – 1

  • गुर्जर – 1

  • तेली – 1

  • पाल – 1

  • प्रजापित – 1

  • मौर्य – 1

  • यादव – 1

  • राजभर – 1

  • सैनी - 1

  • एससी - 8

  • जाटव – 3

  • कोरी – 1

  • खटीक – 1

  • धोबी – 1

  • पासी – 1

  • वाल्मिकी - 1

  • एसटी – 1

  • अन्य - 3

  • मुस्लिम – 1

  • सिख – 1


किस क्षेत्र से कितने मंत्री (मुख्यमंत्री समेत)



  • पश्चिमी यूपी – 23

  • पूर्वांचल – 14

  • अवध – 12

  • बुंदेलखंड - 4


मंत्रियों की जानकारी – कितने विधायक, कितने एमएलसी और कितने अभी किसी सदन के नहीं?



  • विधायक – 39

  • एमएलसी – 8


किसी सदन के सदस्य नहीं – 6 ऐसे मंत्री बने हैं जो किसी सदन के सदस्य नहीं हैं. इनमें जेपीएस राठौर, नरेन्द्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, जसवंत सैनी और दानिश आजाद अंसारी हैं. 


इसके अलावा



  • आईएएस (एके शर्मा) और आईपीएस (असीम अरूण) मंत्री बनाए गए

  • सहयोगी दल निषाद पार्टी से संजय निषाद मंत्री बनाए गए

  • अपना दल (एस) से आशीष पटेल मंत्री बनाए गए



मंत्रियों की जानकारी



  • 31 नए मंत्री बनाए गए हैं. (58 फीसदी नए मंत्री है)

  • 22 पुराने मंत्रियों को ही मंत्री बनाया गया (42 फीसदी पुराने मंत्री है)


पीएम मोदी के संसदीय जिले से वाराणसी से 3 मंत्री बनाए गए


इसके अलावा आगरा, शाहजहापुर और कानपुर देहात से भी 3-3 मंत्री बनाए गए


ये भी पढ़ें-


Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी सरकार के शपथ ग्रहण पर अखिलेश यादव ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- सपा के बनाए स्टेडियम में हो रहा समारोह


Yogi Adityanath Cabinet 2.0: योगी कैबिनेट में बेनी रानी मौर्य सहित इन पांच महिलाओं को मिली जगह, देखें लिस्ट