Firozabad New Name: अलीगढ़ (Aligarh) की तरह अब फिरोजाबाद (Firozabad) का नाम बदलने की तैयारी भी तेज हो गई है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) ने इसे लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि यूपी में कई जिलों के नाम बदलने के प्रस्ताव आए हैं. हमारी सरकार जब इन तमाम प्रस्तावों पर विचार करेगी तो उसमें फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर (Chandra Nagar) करने का प्रस्ताव भी शामिल होगा. 


जयवीर सिंह ने कहा कि हमारी सरकार गुलामी की निशानियों और प्रतीक चिन्हों को बदलने का काम कर रही है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां सम्मान के साथ रहें. पर्यटन मंत्री ने कहा, "फिरोजाबाद की जिला पंचायत का चुनाव होकर जब जिला पंचायत पहली बैठक हुई थी, उस पहली बैठक में पहला प्रस्ताव जो था उसमें फिरोजाबाद का नाम चंदनगर करने का दिया था और डीएम के जरिए हमें सौंपा दिया. इसी तरह फिरोजाबाद नगर निगम ने भी यहां का नाम चंदनगर करने का प्रस्ताव दिया है." 


फिरोजाबाद का बदला जाएगा नाम
पर्यटन मंत्री ने कहा कि, "फिरोजाबाद में हमारा संगठन तो पहले से ही उसे चंद्रनगर के रूप में ही मान्यता देता हैं. उसे चंद्रनगर ही कहा जाता है. इसलिए ये लोगों की श्रद्धा, आस्था का भाव है, हमारे ऊपर आक्रांताओं के जो चिन्ह हैं, उनको हटाने की मुहिम चल रही है, तो हमें लगता है कि जब भी ये निर्णय होगा, अन्य जिलों के नामों को लेकर भी प्रस्ताव आए हैं. नाम बदलने के प्रस्तावों पर जब कभी सरकार विचार करेगी तो मुझे लगता है कि उसमें फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर करने पर विचार किया जाएगा." 



विपक्षी दल लगातार योगी सरकार पर नाम बदलने की सियासत का आरोप लगाते रहे हैं. इस पर जयवीर सिंह ने कहा, "पराधीनता गुलामी के चिन्ह हटाने का काम हमेशा भाजपा की सरकार ने किया है. गुलामी की जो निशानियां हैं वो रहे, इसके खिलाफ हमेशा भाजपा रही है. नई पीढ़ी को हमेशा अच्छा संदेश देने का काम करने का काम करना है. स्वाभिमान, सम्मान देने का काम करना है. इसलिए गुलामी के चिन्हों को हटाने के लगातार प्रयास किए जाते रहे हैं." 


जानकारों के मुताबिक पहले फिरोजाबाद का नाम चंद्रावर ही हुआ करता था. मुगल बादशाह अकबर के शासनकाल में उनके मनसबदर फिरोजशाह ने इस शहर का नाम फिरोजाबाद रखा था. 


Mukhtar Ansari News: 'मुख्तार अंसारी की जान को खतरा, जेल में रची जा रही हत्या की साजिश'- उमर अंसारी का दावा, SC में याचिका दायर