Badri-Kedar Temple Committee: बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बीते दिनों मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश में खुर्द बुर्द हो रही बद्री-केदार मंदिर समिति की संपत्तियों के संरक्षण की मांग की थी. सीएम योगी ने अब इसकी जांच के आदेश दे दिए है और अधिकारियों से तत्काल प्रभावी कार्यवाई के लिए निर्देशित किया है. 


बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तर प्रदेश में मौजूद मंदिर समिति की संपत्तियों की पड़ताल और रखरखाव को लेकर भी चर्चा की थी. बीकेटीसी ने यूपी के सीएम योगी से उत्तर प्रदेश के अमीनाबाद और फतेहपुर में मौजूद बद्री केदार मंदिर समिति की संपत्तियों की पड़ताल और रखरखाव में सहयोग की अपेक्षा की थी जिस पर यूपी के सीएम योगी ने तत्काल एक्शन लिया है. 


सीएम योगी के निर्देश पर जांच शुरू
सीएम योगी के निर्देश पर लखनऊ और फतेहपुर के जिला प्रशासन और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने इस पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है. उत्तरप्रदेश से आई अधिकारियों की एक टीम ने मौके पर पहुंच कर बीकेटीसी की संपत्तियों का मुआयना भी किया है. अधिकारियों ने बीकेटीसी से भी संपत्तियों के दस्तावेज मांगे हैं, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके. अजेंद्र अजय ने भी बीते दिनों लखनऊ के अमीनाबाद में मौजूद मंदिर समिति की परिसंपत्तियों का निरीक्षण किया था. 


बद्री केदार मंदिर की यूपी के अमीनाबाद में मौजूद संपत्तियों पर फिलहाल क्या स्टेटस है मीडिया से ऐसी तमाम जानकारियां बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने साझा की हैं. 


बीकेटीसी ने सीएम योगी से मांगी थी मदद
बद्री केदार समिति की संपत्तियां उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक में मौजूद है. इन संपत्तियों पर कई जगहों पर अवैध रूप से कब्जा हो चुका हैं, जिन्हें हटाने के लिए बद्री-केदार समिति का अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद मांगी थी जिसको लेकर अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस विषय में जांच के आदेश दिए हैं और जल्दी बद्री केदार के तमाम संपत्तियों से कब्जा हटाया जाना सुनिश्चित किया है. 


UP Politics: सपा-कांग्रेस विवाद के बीच नरम पड़े अखिलेश यादव के सुर, कहा- 'कांग्रेस से कोई मतभेद नहीं, बस...'