UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को शुकतीर्थ बांगर से ग्राम परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ किया. आगामी लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ हैट्रिक बनाने के मिशन में जुटी भाजपा ने देश के 2 लाख गांवों तक पहुंचने के लिए 'ग्राम परिक्रमा यात्रा' का मेगा प्लान तैयार किया है. इस अभियान के तहत योगी सरकार के मंत्रियों की पूरी रात गांवों में बीती है.


कोई जमीन पर सोया तो किसी के भजन गाते हुए वीडियो सामने आया है. योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी अमेठी के गौरीगंज स्थित कटरा गांव में पहुंचे, जिनकी खाट पर सोते हुए तस्वीर सामने आई हुई. वहीं सरकार के मंत्री और यूपी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बाराबंकी के दौलतपुर गांव में रहे. उन्होंने यहीं पर रात्रि प्रवास किया. जहां लोगों के बीच भजन गाते हुए दिखे.



UP Politics: यूपी में BJP और RLD के गठबंधन के एलान में देरी क्यों? क्या है वजह


मुजफ्फरनगर से अभियान की शुरूआत
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा किसानों के गढ़ माने जाने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से 12 फरवरी को इस यात्रा का शुभारंभ किया. पार्टी ने इस लॉन्चिंग यानी शुभारंभ कार्यक्रम को भी एलईडी के माध्यम से देशभर में किसानों को लाइव दिखाने के लिए एक बड़ी योजना बना ली है.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के मुताबिक पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता 'ग्राम परिक्रमा यात्रा' के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) तैयार करने के लिए किसानों और मजदूरों से सुझाव भी लेंगे, जिसे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा तक पहुंचाया जाएगा.


इस मेगा अभियान का जिम्मा पार्टी के किसान मोर्चा को दिया गया है. एक महीने तक चलने वाली इस 'ग्राम परिक्रमा यात्रा' में भाजपा ने सरकार के विकास कार्यों की जानकारी को देश के 2 लाख से अधिक गांवों में पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि 'ग्राम परिक्रमा यात्रा' के दौरान ग्राम देवता, गौ माता, कृषि संयंत्र और ट्रैक्टर एवं हल का पूजन किया जाएगा.