Uttarakhand News: पूरा देश ही नहीं विश्व भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोहा मान रहा है. दुनिया भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकप्रियता में सबसे आगे निकल गए हैं. यहीं कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी लोगों ने पसंद की और उन पर विश्वास जताया. इसीलिए तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सरकार भी बनाई है. वहीं योग गुरु स्वामी रामदेव और वरिष्ठ संत समाज ने भी प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के लिए एक नया संकल्प दिया है और उनके उत्थान के लिए योजनाएं बनाई है.


संत समाज का कहना है कि पीएम मोदी पूरे भारत की लगभग आधी आबादी के जीवन स्तर को ऊंचा उठने के लिए देशवासियों को अपना परिवार मानकर काम कर रहे हैं. यह उनकी देशवासियों के लिए अनंत प्रेम, करुणा और वात्सल्य को दर्शाता है. यहीं कारण है कि प्रधानमंत्री की गारंटी पर विश्वास जताते हुए तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार आई है.


विश्व के लोकप्रिय नेताओं में हो रही पीएम मोदी की गिनती
इस खास मौके पर योगगुरु स्वामी रामदेव ने बोलते हुए कहा ट्रस्ट डिफिसेट विश्वास का बहुत बड़ा संकट है. देश के राजनीतिक क्षेत्र में तो यह विश्वास और ज्यादा गहरा है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों का विश्वास यह उनकी बहुत बड़ी ताकत है और इसी से भारत ताकतवर बन रहा है और विश्व के लोकप्रियतम नेताओं में पीएम मोदी की गिनती हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक स्तर पर नेताओं की श्रेणी में शिखर पर हैं. यह भारत के लिए गौरव की बात है.


अमित शाह ने की देश में शांति की व्यवस्था 


उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि 'गृहमंत्री अमित शाह स्वभाव से सनातनी हैं और वह गौ माता और गंगा माता के परम आराधक हैं और इस देश में पीएम नरेंद्र मोदी के सपनों को जमीन पर उतारने के लिए चाहे वह धारा 370 का प्रश्न हो या राम मंदिर इन सब संदर्भ में देश की सुरक्षा व्यवस्था और देश में शांति की व्यवस्था को जिस तरह से उन्होंने आदर्श रूप में स्थापित किया है, वह अपने आप में एक कृतिमान है.'


अपने लिए नहीं जीते पीएम मोदी 


वहीं अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी और परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लिए नहीं जीते हैं. वह समाज और जनता के लिए जीते हैं और जनता के दर्द को अपना दर्द मान लेते हैं. इसलिए उन्होंने कहा मेरा जो वीआईपी है वह गरीब, युवा, किसान और महिलाएं हैं. आज समाज ही नहीं पूरा विश्व उनको प्यार करता है. वह राजनीति के लिए नहीं बल्कि राष्ट्रनीति के लिए जीते हैं.


यह भी पढ़ेंः 
Lok Sabha Election 2024: वाराणसी से 'मिशन 24' का बिगुल फूंकेंगे सीएम नीतीश कुमार, पूर्वांचल में बढ़ने वाली है NDA की परेशानी?