Lok Sabha Elections 2024: बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार शनिवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वाराणसी से 2024 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वाराणसी, फूलपुर, प्रतापगढ़ और जिलों के लोगों की चाहत है कि नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश से लोकसभा का चुनाव लड़ें. इसलिए आने वाले समय में वाराणसी या आसपास के जिलों से नीतीश कुमार चुनाव मैदान में ताल ठोंक सकते हैं. श्रवण कुमार ने कहा कि 24 दिसंबर को नीतीश कुमार का वाराणसी दौरा प्रस्तावित है.
पीएम मोदी को टेंशन देने आ रहे हैं बिहार के मुख्यमंत्री
दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोहनिया क्षेत्र में एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं. उन्होंने वाराणसी आगमन का मकसद बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने आए हैं. उन्होंने कहा कि वाराणसी, प्रतापगढ़, फूलपुर सहित आसपास जनपद के लोगों की मांग पर आगामी लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. बता दें कि मंत्री श्रवण कुमार को मुख्यमंत्री का बेहद करीबी माना जाता है. उन्होंने तीन राज्यों में बीजेपी को मिली जीत पर तंज कसा.
जानें कब नीतीश कुमार का वाराणसी दौरा प्रस्तावित?
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि कर्नाटक में हार की जिम्मेदारी स्थानीय नेताओं पर डाल दी जाती है. लेकिन तीन राज्यों में बीजेपी की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जा रहा है. आगामी लोकसभा चुनाव में जनता तय करेगी किसे देश का प्रधानमंत्री बनना है. उन्होंने गुजरात और बिहार मॉडल में अंतर को स्पष्ट किया. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया निश्चित तौर पर जनहित से जुड़ी नीतियों पर चुनाव मैदान में होगा. बिहार की सरकार ने जनता से किए वादे को पूरा किया है. हमें पूरा भरोसा है कि लोकसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद विपक्ष को मिलेगा.