वहीं आवासीय भूखंडों की कीमतें 35 प्रतिशत तक बढ़ाई जा चुकी है. हालांकि औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस श्रेणी के भूखंडों की कीमतों में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है. वहीं सबसे कम बढ़ोतरी 5 प्रतिशत के साथ मेडिकल डिवाइस पार्क के भूखंडों की कीमतों में हुई है.
यीडा ने भूखंडों की नई दरों का किया ऐलानयीडा ने नई दरों की कीमतों को 1 अप्रैल 2025 से लागू करने की बात कही है. यीडा की बैठक में 9991 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई है. यीडा चेयरमैन के अध्यक्ष और प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास की अगुवाई में शुक्रवार को यीडा की 84वीं बोर्ड बैठक की गई. इस बैठक में आवासीय भूखंडों की कीमतों में 25,900 रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 35 हजार रुपये करने का निर्णय लिया गया है. इसी तरह हाउसिंग ग्रुप के भूखंडों को 32,375 रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 52,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर करने का निर्णय लिया गया है. इस फैसले से प्राधिकरण क्षेत्र में घर बनाने वाले लोगों की जेब पर अधिक बोझ पड़ेगा.
यमुना सिटी में भूखंडों की नई दरें
| भूखंड श्रेणी | मौजूदा दरें | नई दरें |
| आवासीय | 25,900 | 35000 |
| वाणिज्यिक दो एफएआर तक | 51, 800 | 70,000 |
| वाणिज्यिक दो एफएआर से ज्यादा | 62,200 | 84,000 |
| ग्रुप हाउसिंग | 32,375 | 52,500 |
| इंस्टीट्यूशनल | 7,930 | 10,990 से 18,030 |
| औद्योगिक | 8,670 से 14,240 | 9,550 से 15, 767 |
बैठक में औद्योगिक श्रेणी की संपत्ति की दर 9,550 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी गई है. प्राधिकरण ने संपत्ति दरों के निरीक्षण के साथ विकास पर भी जोर दिया है. सभी श्रेणी की दरों में इजाफा करने के बाद प्राधिकरण ने किसानों के मुआवजे की दर को 4300 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया है. हालांकि तीनों प्राधिकरण में समान नीति के मामले में यमुना प्राधिकरण में कोई सहमति नहीं बन पाई है.
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में बढ़ गईं जमीन की दरें, 1 अप्रैल से लागू होंगे नए नियम, बोर्ड की बैठक में मिली मंजूरी