Yamuna Expressway Encroachment: यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है और 11 हेक्टेयर से अधिक भूमि को अपने कब्जे में ले लिया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संबंधित भूमि पर अवैध निर्माण किया गया और प्लॉट बनाए गए. ये जमीन एक्सप्रेस-वे के किनारे अलीगढ़ जिले के टप्पल क्षेत्र में आती है. 


अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास 236 करोड़ रुपये की 11 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर कब्जा ले लिया है. संबंधित भूमि पर अवैध निर्माण और प्लॉटिंग हुई है. यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि प्राधिकरण ने करोड़ों रुपये की जमीन पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है. 


यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण ने की कार्रवाई


इसमें कहा गया है कि प्लॉटिंग के खिलाफ उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास अधिनियम 1976 की धारा 10 के तहत सक्षम प्राधिकारी की ओर से पारित आदेश के अनुपालन में मंगलवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. प्राधिकरण 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे के साथ भूमि का प्रबंधन करता है. 


लोगों को किया सावधान


प्राधिकरण ने आम जनता को जमीन बेचने वाले धोखेबाजों से सचेत रहने को भी कहा है. इसमें कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति या संगठन किसी भी तरह से ऐसे लोगों को शामिल करके कोई खरीदारी या बिक्री करता है, तो प्राधिकरण इससे होने वाले किसी भी प्रकार के लाभ या हानि के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेगा और वे स्वयं इसके लिए जिम्मेदार होंगे. 


अगले साल शुरू होना है एयरपोर्ट


ग्रीनफील्ड नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण अलीगढ़ जिले की सीमा से लगे गौतम बौद्ध नगर के जेवर क्षेत्र में किया जा रहा है. इसके अलगे साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है. ये देश में सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. 


ये भी पढ़ें- 


Election Results 2023: विधानसभा चुनाव में मिली हार पर बोले अजय राय, बीजेपी के लिए कही ये बात