अयोध्या, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री  और जिले के प्रभारी नीलकंठ तिवारी ने अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि पर भव्य एवं दिव्य राम मंदिर निर्माण के साथ ही भव्य व दिव्य राम नगरी अयोध्या की परिकल्पना को लेकर काम चल रहा है। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया जारी है।


उन्होंने बताया कि पर्यटन व धर्मार्थ कार्य विभाग विभिन्न जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श कर विकास योजनाओं को अंतिम रूप दे रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ कार्य प्रारंभ भी हो गए हैं। आन वाले एक-दो महीने में ये काम जमीनी स्तर पर दिखने भी लगेंगे। 


प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार देवी सर्किट, गंगा सर्किट और क्रांति पथ पर काम कर रही है। देवी सर्किट के तरह प्रदेस के सिद्ध पीठ स्थलों विंध्याचल देवी पाटन चंद्रिका देवी समेत अन्य का विकास कराया जाएगा और उनको जल्द ही लिंक भी किया जाएगा। 


केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से पवित्र नदी गंगा को लेकर नमामि गंगे योजना के तहत काम कराया जा रहा है।  गंगा सर्किट के तहत प्रदेश सरकार गंगा के किनारे बसे गांवों का सर्वांणीण विकास कराएगी। वहीं, क्रांति पथ के तहत प्रदेश के मेरठ, बिठूर, बलिया, लखनऊ, हस्तिनापुर समेत क्रांतिकारियों और शहीदों से जुड़े जनपदों के स्थलों का समेकित विकास कराया जाएगा।


 गुरुवार को जिले के प्रभारी मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी सरकार के 3 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान किया। इस अवसर पर उन्होंने लोकसभा क्षेत्र समेत जनपद की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा सरकार की ओर से चलाई गई योजनाओं और कराए गए कार्यों से संबंधित पुस्तिका का भी लोकार्पण किया। 


प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृत मंत्री श्री तिवारी ने कहा कि सभी योजनाओं पर सरकार की ओर से काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ काम कागजी होते हैं। कुछ व्यवस्थागत और कुछ योजनागत। विभिन्न चरणों से होते हुए विकास कार्य व योजनाएं जमीनी धरातल पर उतरती हैं। इसकी के चलते कुछ कार्य दिख रहे हैं और कुछ नहीं। उन्होंने दावा किया कि एक-दो महीने में सभी काम जमीनी स्तर पर दिखने लगेंगे। उन्होंने कहा कि योजनाओं से संबंधित काम से मतलब जिले की बात नहीं है, एक जिले में दो-तीन स्थान भी हो सकते हैं। इस दौरान सांसद प्रतिनिध ओमप्रकाश सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायकगण वेद प्रकाश गुप्ता, इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू, गोरखनाथ बाबा रामचंद्र यादव व शोभा सिंह चौहान, मंडलायुक्त,आईजी, डीएम, एसएसपी मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें:


मंदिर निर्माण के लिए इस शख्स ने दान की 'जय श्रीराम' लिखी चांदी की ईंट, एक अप्रैल से आप भी कर करेंगे दान Coronavirus कोरोना को धोने की तैयारी, अयोध्या डिपो में बसों को सेनीटाइज करना शुरू;उठाए जा रहे ये कदम