प्रयागराज. मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है. कथित पीड़िता ने जिस सरकारी अस्पताल में रेप का आरोप लगाया था, उसी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीड़िता की ओर से उसके परिवार ने डॉक्टरों पर रेप का आरोप लगाया था. वेंटिलेटर पर होने की वजह से पीड़िता का बयान नहीं दर्ज हो सका था. मंगलवार सुबह ही इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.


क्या है मामला?
31 मई की रात आठ डॉक्टर व पैरा मेडिकल की टीम ने युवती की आंत का ऑपरेशन किया था. ऑपरेशन करने वाली टीम में महिला डॉक्टर भी थीं. ऑपरेशन के बाद पीड़िता के भाई ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर डॉक्टरों पर रेप का आरोप लगाया था. हालांकि, पीड़िता के परिवार ने डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज प्रशासन व पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की थी. 


केस दर्ज करने की तैयारी में पुलिस
सीधे सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की वजह से मामला संदिग्ध नजर आ रहा था. इसके अलावा  मेडिको लीगल टेस्ट में भी रेप की पुष्टि नहीं हुई थी. पुलिस अब इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की है तैयारी में है. मेडिकल कॉलेज की इंटरनल जांच में परिवार के आरोपों को गलत पाया गया था. परिवार के आरोपों के बाद डॉक्टरों ने बीती शाम जुलूस निकालकर प्रदर्शन भी किया था. परिजनों की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की तैयारी में है.


ये भी पढ़ें:


UP Unlock: अब पूरी तरह अनलॉक हुआ यूपी, सभी जिलों से हटा कोरोना कर्फ्यू


कोरोना वैक्सीन पर अखिलेश यादव का यू टर्न, अब बोले- हम भी टीका लगवाएंगे