Woman Constable Suicide in Badaun: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Badaun) जिले में एक महिला कांस्टेबल (Woman Constable) ने संदिग्ध हालात में किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. महिला कांस्टेबल डायल 112 पर तैनात थी. कांस्टेबल अपने भाई और मौसेरी बहन के साथ किराए के मकान में रहती थी. महिला कांस्टेबल का पति आर्मी (Army) में तैनात बताया जा रहा है. 


फांसी लगाकर की आत्महत्या 
मामला दातागंज कोतवाली के कस्बा दातागंज कोतवाली का है. यहां किराए के मकान में रह रही महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला कांस्टेबल शुभलता अपने भाई अनुराग और मौसेरी बहन कंचन के साथ किराए के मकान में रहती थी. सुबह कंचन जब किचन में थी और भाई स्कूल चला गया, इसी दौरान शुभलता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.


पति से फोन पर हुई थी बात 
महिला कांस्टेबल की मौत की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं. महिला कांस्टेबल की बहन कंचन ने बताया कि सुबह जब उसने बहन से पूछा कि वो आज ड्यूटी नहीं जाएगी तो उसने कहा कि आज छुट्टी है. उसने ये भी बताया कि महिला कांस्टेबल शुभलता की सुबह अपने पति से ही बात हुई थी, ये नहीं पता कि क्या बात हुई थी. 


जारी है मामले की जांच 
मामले में एसएसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि एक महिला कांस्टेबल द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला संज्ञान में आया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल, महिला कांस्टेबल के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. एसएसपी ने कहा ने कहा कि जांच में जो भी तथ्य निकलकर आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.



ये भी पढ़ें: 


भारी बारिश से लखनऊ का हाल बेहाल, कई इलाकों में भरा पानी, DM ने कहा- बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें


Noida Traffic Police: कार चालक ने यातायात पुलिस कर्मी को एक किलोमीटर तक बोनट पर घसीटा, गिरफ्तार