Noida Car Driver Dragged Traffic Policeman: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में यातायात नियमों का पालन करवा रहे यातायात पुलिस कर्मी (Traffic Policeman) के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. एक कार चालक (Car Driver) ने पुलिस कर्मी को अपनी कार की बोनट (Car Bonnet) पर लेकर गाड़ी को करीब एक किलोमीटर तक दौड़ाया. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस (Police) ने निजी बैंक में काम करने वाले आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. 


आरोपी कार लेकर भागने लगा 
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि यातायात पुलिस में तैनात कांस्टेबल प्रशांत बुधवार की शाम को अट्टा पीर पर ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात थे. इस दौरान कार से जा रहे गुरजीत सिंह को यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाने पर उन्होंने कार को रोककर उसका चालान करना चाहा. इस दौरान आरोपी कार लेकर भागने लगा.


चालक ने नहीं रोकी कार 
मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि प्रशांत के कार को रोकने का प्रयास करने पर आरोपी ने उसे टक्कर मार दी, जिससे पुलिस कर्मी कार की बोनट पर जा गिरा. उन्होंने बताया कि अट्टा चौक से रजनीगंधा चौराहे तक कार चालक पुलिस कर्मी को बोनट पर लेकर सड़क पर कार दौड़ाता रहा. ट्रैफिक पुलिस कर्मी जान बचाने के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन कार चालक ने कार नहीं रोकी.


कार चालक गिरफ्तार 
मुनीष प्रताप ने बताया कि यातायात पुलिस कर्मी ने कार का वाइपर पकड़कर कुछ देर तक खुद को गिरने से रोके रखा, लेकिन थोड़ी देर बाद कार का वाइपर भी टूट गया. उन्होंने बताया कि काफी मुश्किल के बाद रजनीगंधा लाल बत्ती पर कार रुकी. थाना प्रभारी ने बताया कि इस बाबत कांस्टेबल प्रशांत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. 



ये भी पढ़ें: 


UP Election 2022: AAP ने यूपी चुनाव के लिए किया बड़ा एलान, 300 यूनिट तक घरेलू बिजली मिलेगी मुफ्त


UP Election 2022: CM योगी का दावा- जो 35 साल में नहीं हुआ वो अगले साल होगा, मैं सत्ता में वापस आ रहा