पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने घर में घुसकर सोते हुए दंपति को पीटा. इस दौरान दबंगों ने दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें महिला की मौत हो गई. मामला माधौटांडा थाना क्षेत्र के बरुआ कुठारा गांव का है. यहां शंकर लाल के घर गांव के ही हरीश चंद और ओम प्रकाश कुछ दबंगों के साथ घुस गए.


फरार आरोपियों की तलाश जारी
घर में घुसने के बाद दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में 50 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला का पति गंभीर रूप से घायल हुआ है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों से मिली तहरीर के आधार 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.


महिला की मौत
पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक किरीट कुमार राठौर ने बताया कि थाना माधौटांडा क्षेत्र में कुछ दबंगों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से दंपति पर हमला कर दिया. एक महिला की मौत हो गई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. परजिनों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.


जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
मृतक महिला के बेटे पप्पू का आरोप है कि उनके माता-पिता का गांव के हरीश और ओम प्रकाश से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसे लेकर हरीश अपने दबंग साथियों के साथ घर में घुसा और मारपीट शुरू कर दी. घटना में मां की मौके पर ही मौत हो गई. पिता ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना पुलिस को दी है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें:



जेल में आम कैदियों की तरह रहेगा मुख्तार अंसारी, मंत्री जय कुमार सिंह ने अधिकारियों को दिए हैं खास निर्देश