Moradabad Crime News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के घोसीपुरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया था जब एक बंद घर में बच्चों की चीख-पुकार की आवाजें आने लगी. घर के परिजनों ने चीख-पुकार सुनने के बाद बंद कमरे में जाकर देखा तो महिला अपने बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर रही थी जिसमें महिला ने एक बच्चे की मौके पर ही धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और खुद को भी घायल कर लिया. दूसरे बच्चे को घायल अवस्था में महिला को एंबुलेंस की मदद से मुरादाबाद को हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां पर बच्चे का उपचार चल रहा है. जिसमे मासूम बच्चे की डॉक्टरों द्वारा नाजुक हालत बताई जा रही है. घटना की जानकारी सुनते ही कटघर पुलिस और थाना मुंढापांडे पुलिस भारी पुलिस बल के साथ पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.


आर्थिक तंगी से परेशान होकर महिला ने ये कदम उठाया


मामला कटघर थाना क्षेत्र के घोसीपुरा गांव का है. जहां मुन्नी देवी का परिवार मेहनत मजदूरी कर कर गुजर-बसर कर रह रहा था. जिसके चलते मुन्नी देवी के पुत्र और उसकी पत्नी में घर की आर्थिक तंगी को देखते हुए आपस में विवाद काफी दिनों से चलता आ रहा था. पति मेहनत मजदूरी करने के लिए कहीं बाहर गया हुआ था. इस दौरान शनिवार को मुन्नी देवी की बहू ने एक बंद कमरे में अपने दो मासूम बच्चों को बंद कर धार धार हथियार से हमला कर एक मासूम बच्चे को मौत के घाट उतार दिया और दूसरे मासूम बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया. चीख पुकार सुनकर घर के अन्य परिजनों ने बंद कमरे में जाकर देखा तो महिला मासूम बच्चों को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारने का प्रयास कर रही थी. जिसके चलते परिजनों ने महिला के हाथ से धारदार हथियार छीना और देखा कि, एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है, दूसरा वह गंभीर रूप से घायल हो गया है.


महिला ने खुद को भी घायल किया


महिला ने खुद को भी घायल कर लिया था. ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. जिसमें कटघर पुलिस और थाना मुंडा पांडे पुलिस भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चे और महिला को घायल अवस्था में एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए हायर सेंटर मुरादाबाद के लिए रेफर किया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें.


JP Nadda UP Visit: आगरा पहुंचेंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, जिला अध्यक्ष व प्रभारियों के साथ करेंगे बैठक