कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कानपुर देहात का दौरा एक परिवार पर भारी पड़ गया. बीते शुक्रवार की रात एक महिला की अचानक तबीयत खराब होने के चलते वह ट्रेफिक प्रतिबंधों में फंस गई थी और इसी दौरान उनकी मृत्यु हो गई. हालांकि, पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने माफी मांगी है. बता दें कि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिन के कानपुर दौरे पर हैं. इस दौरान वे पड़ोसी जिले कानपुर देहात जाएंगे, जहां उनका पैतृक गांव है.


ट्रेफिक प्रतिबंधों में फंसकर गई जान


राष्ट्रपति शुक्रवार को ट्रेन से कानपुर पहुंचे हैं. वे सोमवार व मंगलवार को लखनऊ भी जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, मृतक 50 वर्षीय महिला वंदना मिश्रा  आईआईए (इंडियन एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज) कानपुर की महिला विंग की प्रमुख थीं. परिजनों के अनुसार, वंदना की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन ट्रफिक में फंसने की वजह से वह अस्पताल नहीं पहुंच पाई और उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया. हाल ही में वे कोरोना संक्रमण से उबरी थीं.


कानपुर पुलिस ने माफी मांगी


वहीं, कानपुर पुलिस ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुये माफी मांगी है. पुलिस कमिश्नर के दफ्तर से किये गये ट्वीट में कहा गया कि, आईआईए की अध्यक्षा बहन वन्दना मिश्रा जी के निधन के लिए कानपुर नगर पुलिस और व्यक्तिगत रूप से मैं क्षमा प्रार्थी हूं. भविष्य के लिए यह बड़ा सबक है. हम प्रण करते हैं कि हमारी रूट व्यवस्था ऐसी होगी कि न्यूनतम समय के लिए नागरिकों को रोका जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो.






घटना से राष्ट्रपति आहत हुये


इसके अलावा इस घटना पर कानपुर पुलिस के अन्य ट्वीट में कहा गया कि, महामहिम राष्ट्रपति भी इस घटना से आहत हैं. उन्होंने तुरंत जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर को बुलाकर मामले की जानकारी ली. उन्होंने पीड़ित परिवार को निजी रूप से शोक संदेश भेजने को कहा.






इस पूरे मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से जांच के लिये कहा गया है. वहीं, इस प्रकरण में सब इंस्पेक्टर व तीन कॉन्सटेबल को सस्पेंड किया गया है.