गोरखपुर. सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखुपर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिले के एक गांव में दिनदहाड़े मां-बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्या को मृतकों के रिश्तेदारों ने ही अंजाम दिया. हत्या का आरोप पीड़िता के देवर और उसके रिश्तेदारों पर है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


घटना के पीछे पेड़ का विवाद
इलाके में हड़कंप मचा देने वाली ये वारदात गोरखपुर से 50 किलोमीटर दक्षिण में गगहा थानाक्षेत्र के पोखरी गांव की है. मृतकों में हेमलता (50) और उसका बेटा हर्ष (23) शामिल हैं. गांव के ही अरविंद दुबे और राजेश दुबे सगे भाई हैं. रविवार की सुबह अरविंद दुबे ने महुआ का एक पेड़ बेच दिया था. पेड़ काटने के लिए मजदूर भी आ गए. मजदूर पेड़ काट ही रहे थे कि मौके पर पहुंचे अरविंद के भाई राजेश ने पेड़ को अपने हिस्‍से में बताते हुए उन्‍हें रोक दिया. मजदूरों को पेड़ काटने से रोकने पर दोनों भाई अरविंद और राजेश के बीच झगड़ा शुरू हो गया. थोड़ी ही देर में दोनों के बीच मारपीट होने लगी. मामला बढ़ा तो पुलिस बुलाई गई.


हेमलता और बेटे हर्ष की फावड़े से हत्या
मामले को सुलझाने में जुटी पुलिस ने झगड़े में घायल हुए दोनों भाइयों को प्राथमिक उपचार के लिए गगहा सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर पहुंचाया. उधर, शाम करीब 5 बजे राजेश के ससुराल पक्ष के कुछ लोग पोखरी गांव पहुंचे. राजेश के ससुरालवालों ने घर पर मौजूद अरविंद दुबे की पत्‍नी हेमलता और बेटे हर्ष पर लाठी-डंडे और रॉड से वार किए. इतना ही नहीं, आरोपियों ने दोनों की फावड़े से हत्या भी कर दी. दिनदहाड़े डबल मर्डर की खबर से इलाके में हड़ंकप मच गया. आनन-फानन में पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल फावड़े को बरामद कर लिया और 8 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया.


गांव में फोर्स तैनात
वहीं, इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. लिहाजा, गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है. एसएसपी जो‍गिन्‍दर कुमार ने भी घटनास्थल का मुआयना किया. खूनी संघर्ष में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है. पुलिस 8 आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्‍टर के तहत कार्रवाई कर रही है. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.


अखिलेश यादव का तंज
वहीं, सीएम सिटी में हुए डबल मर्डर के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक ट्वीट कर सरकार पर तंज भी कसा. अखिलेश ने कहा, "भाजपा सरकार में अगर गोरखपुर में हत्या, बलात्कार व अपहरण का यही हाल रहा तो शीघ्र ही मान्यवर को गोरखपुर का नाम बदलकर ‘गुनाहपुर’ करना पड़ेगा. जिनसे अपना शहर नहीं संभल रहा, वो प्रदेश क्या संभालेंगे. कोई उन्हें ज्ञान दे कि अपराध के रहते विकास नहीं हो सकता."





ये भी पढ़ें:



मेरठ: डेयरी संचालकों को शहर से बाहर भेजने के लिये नगर निगम ने चलाया अभियान, जमकर हुआ हंगामा


दिल्ली से पकड़े गए आतंकी अबू यूसुफ का सामने आया लखनऊ कनेक्शन, हिरासत में रिश्तेदार