नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। किंग खान के सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लाखों करोड़ों लोग हैं। किंग खान ने बॉलीवुड में अब तक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। जिन ऊचांइयों पर आज शाहरुख हैं वहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है। यूं तो हर कोई बादशाह खान के साथ अदब से पेश आता है। लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जो उन्हें थप्पड़ मारने की चाह भी रखता था। आप भी सुनकर हैरान हो गए ना? हम यहां बात कर रहे हैं जया बच्चन (Jaya Bachchan) की जिन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि वो शाहरुख को थप्पड़ मारना चाहती हैं। जिसकी वजह थी उनकी बहूं ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)।
यह भी पढ़ेंः
The Kapil Sharma Show: हरभजन सिंह ने किया खुलासा, बीवी से लड़ाई करने पर सास ने दी थी ये सजा, देखें Videoशाहरुख की बातें सुनकर जया बच्चन नाराज हो गई थीं। वो शाहरुख से इस कदर नाराज थी, उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में शाहरुख को थप्पड़ मारने की बात तक कह दी थी। जया बच्चन ने उस वक्त कहा था कि, "हां मैं उसे थप्पड़ मारती। हालांकि, मुझे अभी तक शाहरुख से बात करने का मौका नहीं मिला है। मैं शाहरुख से जल्द ही बात करुंगी। जया बच्चन ने इंटरव्यू में ये भी कहा कि मैं शाहरुख को वैसे ही थप्पड़ मारती जैसे मैं अपने बेटे को मारती हूं। मेरा और शाहरुख का रिश्ता काफी मजबूत है"।
यह भी पढ़ेंः
सालों पहले Jackie Shroff ने Anil Kapoor को क्यों मारे थे 17 थप्पड़