नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लाखों करोड़ों फैंस है जो उनकी एक झलक पाने के लिए उनके बंगले मन्नत के सामने सारा-सारा दिन इंतजार करते हैं। शाहरुख खान के लिए उनके चाहने वालों में इस कदर दीवानिगी देखी जाती है, कि वो किंग खान से मिलने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं। वहीं बादशाह खान के इतने दीवानों में एक नाम ऐसा भी है जो आज बॉलीवुड की जाना-माना नाम है। जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के राजकुमार की यानि राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की। ये तो आप जानते ही हैं कि हाल ही में राजकुमार राव की फिल्म 'मेड इन चाइना (Made In China)' रिलीज हुई है, जिसमें उनके साथ मौनी रॉय (Mouni Roy) लीड रोल में हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान राजकुमार राव ने इस बात का खुलासा किया था कि, वो शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन है और उन्हें देखने के लिए वो कई घंटों तक मन्नत के बाहर खड़े रहते थे।
यह भी पढ़ेंः
Shah Rukh Khan को विदेश में अचानक याद आई यश चोपड़ा की, जाने क्या है इसकी वजह Nita Ambani से शादी करने के लिए Mukesh Ambani ने ट्रैफिक जाम करवा दिया था