UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में अगस्त के महीने की शुरुआत भी बारिश के साथ हुई है, जिससे मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को चिपचिपाती गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने 6 अगस्त तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. आज बुधवार को लगभग पूरे प्रदेश में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है वहीं पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. 

राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज की सुबह झमाझम बारिश के साथ हुई, जिसकी वजह से यहां के लोगों ने राहत की सांस ली, तो वहीं कई जगहों पर जलजमाव हो गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. राजधानी लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. 

मौसम विभाग के मुताबिक 2 अगस्त को राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना हैं. राज्य के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की बहुत संभावना है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है और पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर तेज हवा 40-50 किमी प्रति घंटे चलने की संभावना है.  

इन जिलों में आज जमकर बरसेंगे बादल

राज्य के दक्षिण भाग जहां तापमान में 3-4 डिग्री सेस्थियस गिरावट की संभावना को छोड़कर अधिकतम तापमान में अगले 5 दिन तक कोई बड़ा बदलाव नहीं है वहीं न्यूनतम तापमान में भी अगल पांच दिनों तक कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, कन्नौज., कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव अनेक सथानों पर आज बारिश हो सकती है. 

जबकी पूर्वी यूपी के जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र के लगभग सभी स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. 

ये भी पढ़ें- Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी पर CM योगी के बयान का बागेश्वर बाबा ने किया समर्थन, धीरेंद्र शास्त्री बोले- कुरआन में कहीं...'